August 5, 2025
Spread the love
कलेक्टर प्रेम रंजन सिंह

उन्नाव. संत कबीर नगर के जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह पर किसी महिला अफसर से नजदीकियों का आरोप लगा है. यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि रिटायर्ड आईएएस और डीएम के ससुर अरुण कुमार सिन्हा ने लगाया है. उन्नाव पहुंचे रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अरुण सिन्हा ने अपनी पत्नी के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि उनके आईएएस दमाद का किसी अन्य महिला अधिकारी के साथ संबंध है और वह अपनी पत्नी को छोड़ना चाहते हैं जबकि, संत कबीर नगर के DM ने इसे पारिवारिक मामला बताया और मामला कोर्ट में होने का कहकर इस पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

1983 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं अरुण कुमार सिन्हा

संत कबीर नगर के DM प्रेम रंजन सिंह विवाद में फंस गए। बुधवार को उनके ससुर और पूर्व IAS एके सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि एक महिला बैंक अफसर के कारण में आकर वे उनकी बेटी को तलाक दे रहे। तलाक की प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है। उनकी बेटी पति के साथ रहना चाहती है, लेकिन दामाद उसे छोड़ने पर उतारू है। प्रेम रंजन का यह कदम गैरकानूनी और अनैतिक है। प्रेम रंजन सिंह 2018-19 में उन्नाव में बतौर CDO तैनात रहे हैं।

प्रेम रंजन के ससुर उत्तर प्रदेश के पूर्व अपर मुख्य सचिव एके सेना ने पत्नी अंजू सेना के साथ बुधवार को शहर के गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी आस्था का विवाह 2015 में प्रेम रंजन सिंह के साथ हुआ था। शादी के बाद दोनों को खुश थे। 22 अप्रैल 2018 को उनकी तैनाती CDO के पद पर उन्नाव में हुई। 28 अक्टूबर 2019 तक वे यहां रहे।

उसके बाद गोरखपुर विकास प्राधिकरण VC और अब संत कबीर नगर के DM है। उन्नाव में तैनाती के दौरान एक महिला बैंक अफसर उनके संपर्क में आई और धीरे-धीरे प्रेम रंजन उसके करीब हो गए। उनकी वजह से घर में झगड़ा होने लगा। तबादले के बाद प्रेम रंजन गोरखपुर और अब संत कबीर नगर गए, जहां यह महिला बैंक अधिकारी अक्सर उनके साथ देखी जाती है।

सोशल मीडिया पर इन दोनों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। एक साल से प्रेम रंजन पत्नी के साथ भी नहीं रह रहे। उन्होंने कोर्ट में तलाक का आवेदन भी लगा दिया है। महिला बैंक अधिकारी की वजह से उनकी बेटी का घर टूट रहा है।

प्रेम रंजन की सास अंजू सिन्हा ने बताया कि सोशल मीडिया पर उन्नाव की बैंक अफसर का फोटो दामाद के साथ भद्दी टिप्पणियों के साथ वायरल हो रहा है। यह देखकर वे महिला बैंक अधिकारी से मिलने उनके कार्यालय गई। उन्हें बताया कि मैं आस्था की मां हूं। उन्होंने कहा कि मैं आपको नहीं जानती। मेरी वीसी चल रही है। आप बाहर जाइए मुझे परेशान मत कीजिए। मैं बाहर साढ़े 3 घंटे सीढ़ियों पर बैठकर प्रतीक्षा करती रही। फिर उससे मिली और सोशल मीडिया पर वायरल फोटो ने दिखाए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने प्रसारित किया है उन से बात कीजिए मैं इसमें क्या कर सकती हूं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *