August 6, 2025
Spread the love

एफआईआर भी होगी दर्ज

इंदौर 26 मई, 2022

अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई की श्रृंखला में आज जिला प्रशासन ने इंदौर शहर के वार्ड 9 में आने वाले गाडराखेड़ी क्षेत्र में विकसित की जा रही एक अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलवाया और मौके पर किया गया अतिक्रमण हटवाया।

 ऑपरेशन भूमाफिया के तहत कलेक्टर श्री मनीष सिंह के मार्गदर्शन में प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। पिछले दिनों कलेक्टर को शिकायत मिली थी कि गाडराखेड़ी स्थित 5 एकड़ जमीन पर अवैध कॉलोनी भूमाफिया दिनेश साहू, अजय सिंह ठाकुर उर्फ बबली ठाकुर, बंते यादव सभी बाणगंगा निवासी के साथ योगेश काला व अन्य द्वारा काटी जा रही है। 

तहसीलदार मल्हांरगंज श्री अनिल जैन ने बताया कि दरअसल यह जमीन मनोरमा खासगीवाल  और माधुरी गोडबोले के नाम पर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है और इन दोनों की मृत्यु हो चुकी है। इनका कोई वारिस ना होने के चलते भूमाफियाओं की नजर इस खाली जमीन पर पड़ी और अपने नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिए और पिछले कुछ दिनों से अवैध कॉलोनी का निर्माण शुरू कर दिया। मौके पर सीमेंट कंक्रीट की सड़क के साथ अन्य विकास कार्य बिना अनुमति के ही शुरू हो गए। नगर तथा ग्राम निवेश से न तो अभिन्यास मंजूर करवाया गया और ना ही निगम के कॉलोनी सेल से विकास अनुमति ली गई। कमला नेहरू नगर के पास स्थित 5 एकड़ जमीन पर अवैध कालोनी काट कर नोटरी और कच्ची लिखा पढ़ी कर प्लाट बेचे जा रहे थे। कलेक्टर श्री मनीष सिंह को मल्हारगंज तहसीलदार द्वारा मामले की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपी, जिसमें ये फर्जीवाड़ा साबित हुआ।  जिसके आधार पर आज कलेक्टर ने इस अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलवाया। अब एसडीएम द्वारा नगर निगम को एफआईआर दर्ज करवाने के लिए पत्र भी लिखा जा रहा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *