ग्वालियर/….…
अज्ञात लग्जरी सफेद रंग की कार ने कुचला
– बड़ा गांव हाइवे पर 5 लोगों की मौत..
– पति पत्नी और उनके तीन बच्चों की भी मौत
– मुरैना के रहने बाले बताए जा रहे हैं यहां किसी शादी में आने का बताया गया है
अपडेट……
– सड़क किनारे बैठकर बस का इंतजार कर रहे एक कार चालक ने रौंदा।
– पांच लोगों की हुई घटनास्थल पर मौत।
– मुरैना से ग्वालियर शादी में शामिल होने आए थे परिवार के लोग।
– लगुन फलदान के बाद वापस लौट रहे थे घर।
– मृतकों में पप्पू जाटव, राजाबेटी, दूसरी राजाबेटी, दो बच्चियां रेशमा और पूनम की हुई घटनास्थल पर मौत।
– गुस्साए लोगों ने लगाया चक्का जाम।
– लोगों में आक्रोश।
– पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
– बिजौली थाना क्षेत्र के हाईवे की घटना।