December 23, 2024
Spread the love

भिंड जिले की मालनपुर नगर परिषद में भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा भवन निर्माण में कार्यरत श्रमिकों के कार्ड बनाए जा रहे हैं ताकि उन्हें शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेl लेकिन कर्मचारी रिश्वत लेकर ऐसे लोगों के भवन निर्माण के कार्ड बना रहे हैं जिनका राजमिस्त्री और बेलदारी से कोई वास्ता नहीं है और ना ही उनके परिवार में कोई भवन निर्माण में कार्यरत हैl लेकिन कर्मचारी और अधिकारियों की मेहरबानी से धन्ना सेठ और पैसे वाले लोगों को योजना का लाभ दिलाया जा रहा है और बेचारे भवन निर्माण में कार्यरत असली श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटते काटते थक हार कर बैठ गए हैंl ऐसा ही मामला मालनपुर नगर परिषद में देखने को मिल रहा है lसूत्रों से खबर है कि नगर परिषद में पदस्थ स्वच्छता निरीक्षक राघवेंद्र शर्मा के इशारे पर कर्मचारी रिश्वत लेकर अपात्रों को मात्र बना कर श्रमिक कार्ड जारी कर रहे हैं और पात्र लाभ से वंचित हो रहे हैं lकुछ कर्मचारी तो आवेदन फार्म पर ठेकेदारों से सील और साइन कराने की जिम्मेदारी भी लेते हैं lसूत्र बताते हैं कि दो से तीन हजार में कार्ड बनाए जा रहे हैं इसका हिस्सा बाकायदा स्वच्छता निरीक्षक तक पहुंचता है और उनके इशारे पर कर्मचारी बड़े पैमाने पर अपात्रों के श्रमिक कार्ड जारी कर रहे हैं अगर इस मामले की जांच हो तो सत्यता सामने आ जाएगी और बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा उजागर होगा

इनका कहना है
आप मुझे जानकारी भेजिए मैं मामले को दिखवाता हूं

शुभम शर्मा एसडीएम गोहद

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *