
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नवंबर में होने हैं। इसके पहले ही प्रदेश में सियासत गरमा गई है। कमलनाथ के तोप वाले बयान पर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है। सिंधिया ने मध्य प्रदेश कांग्रेस की 15 माह की सरकार के काम पर तंज किया है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के 15 महीनों की तोप सरकार का रिकॉर्ड। तबादला उद्योग, वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार, माफिया-राज। सिंधिया ने आगे लिखा कि कमलनाथ जी, अच्छा है आपकी इस तोप की परिभाषा में फिट नहीं हुआ।
दरअसल, टीकमगढ़ में पूर्व सीएम कमलनाथ से पूछा गया कि इस बार के चुनाव में आपके पास ज्योतिरादित्य सिंधिया नहीं हैं तो फिर कौन होगा ? इसके जवाब में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने केंद्रीयमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कहा कि उन्हें किसी सिंधिया की जरूरत नहीं है। वो कोई तोप नहीं हैं अगर, वो इतने बड़े तोप थे तो ग्वालियर और मुरैना में महापौर का चुनाव नहीं हारते। अब कमलनाथ के हमले का ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है।