23 जनवरी को उत्तर मध्य रेलवे के GM सतीश कुमार ग्वालियर-झाँसी के दौरे पर रहेंगे। उत्तर मध्य रेल्वे के सूत्रों से प्राप्त निर्धारित रकार्यक्रम के अनुसार GM सतीश कुमार 23 जनवरी को प्रयागराज ट्रेन नम्बर 11108 से सुबह 8.40 बजे ग्वालियर पहुंच कर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास कार्य का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद ग्वालियर से चलकर महाप्रबंधक वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन आकर रेल कोच नवीनीकरण कारखाना झांसी, वैगन रिपेयर कारखाना झांसी एवं झांसी स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सीधे प्रयागराज के लिए वापस रवाना होंगे।
फॉग सेफ डिवाइस में सुधार लाने में विशेष योगदान
GM सतीश कुमार का फॉग सेफ डिवाइस में सुधार लाने में विशेष योगदान रहा है। यह डिवाइस कोहरे की अवधि में सुरक्षित ट्रेन संचालन में बहुत महत्वपूर्ण साबित हुई है। ज्ञात हो कि, सतीश कुमार, एमएनआईटी जयपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक है और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपेन विश्वविद्यालय से ऑपरेशन मैनेजमेंट और पीजीसीसीएल (साइबर लॉ)में पीजी डिप्लोमा हासिल किया है। वह भारतीय रेल यांत्रिक इंजीनियरिंग सेवा के 1986 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने अपने रेल सेवा मार्च, 1988 में प्रारंभ की और उन्हें भारतीय रेलवे में काम करने का 34 वर्षों का समृद्ध अनुभव है।