December 23, 2024
Spread the love

सिटी टुडे। उत्तर मध्य रेल्वे के GM सतीश कुमार ग्वालियर रेलवे स्टेशन के 467.79 करोड़ रुपए से होने वाले स्टेशन पुनर्विकास के लिए शुरु किए गए विकास कार्यों का निरीक्षण करने आज 23 जनवरी सोमवार को बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस से अपने पूरे लाव-लश्कर के साथ ग्वालियर पहुंचे थे। यहां रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास के होने वाले कार्यों का निरीक्षण कर उन्हें फाइनल टच देने के साथ ही करोड़ों रुपए के इस प्रोजेक्ट का प्रजेंटेशन भी स्टेशन पर आयोजित किया गया। साथ ही बैठक के दौरान निरीक्षण में मिली खामियों को दूर करने के निर्देश कंपनी के अधिकारियों को दिए।

अपने निरीक्षण के दौरान GM सतीश कुमार ने कहा कि आपकी जिम्मेदारी है कि आपके स्टॉल से बिक्री किए जाने वाली खानपान की सामग्री के साथ बिल दें। आज तो आपने मुझे खरीदी के साथ बिल दिया है मेरे जाने के बाद ग्राहकों को बिल नहीं दिए जाने की शिकायत मिली तो आपका लाइसेंस तुरंत ही रद्द कर दिया जाएगा। बिल मशीन 24 घंटे ऑपरेट रहनी चाहिए। यह निर्देश सोमवार को बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस से प्रयागराज से ग्वालियर पहुंचे उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार ने प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित खानपान के स्टॉल का निरीक्षण करने के दौरान दिए स्टॉल संचालकों को दिए।

स्टेशन का देखा कोना-कोना-
GM सतीश कुमार ने डीआरएम झांसी आशुतोष के साथ प्लेटफार्म नंबर दो व तीन नंबर का निरीक्षण कर यात्रियों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधा कम मिलने पर अफसरो की क्लास ले डाली। जीएम ने दो टूक कहा कि रेलवे को पूरा किराया देने वाले हर यात्री को मूलभूत सुविधा मिलना उसका अधिकार है। जीएम ने स्थानीय प्रबंधन से तत्काल मुसाफिरों क ो दी जाने वाली सुविधाओं को बढ़ाने के साथ लगातार बढ़ाई गई सुविधाओं की मॉनीटरिंग करने के लिए एडीआरम को निर्देश दिए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *