शराब के नशे में धुत लड़की के साथ देर रात अय्याशी करते इंदौर के प्रतिष्टित विजय नगर स्थित शर्मा स्वीट्स के मालिक के लड़के गौरांक शर्मा ने एक युवक पर गाड़ी हटाने को लेकर चाकू खोल दी जान से मारने की धमकी, उक्त युवक ने नशे में धुत पुलिस से भी की अभद्रता, आरोपी के बचाव में आए प्रतिष्ठा के प्रतिष्ठित संचालक, अपने रसूख के दम पर करते रहे मामले को रफा-दफा करने की बात, घटना रात 4 बजे थाना विजय नगर की पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर 25 आर्म्स एक्ट की धारा में मामला पंजीबद्ध किया।