
UP वाले योगी बाबा के पदचिन्हों पर MP में बुलडोजर की सफलता के साथ ही मुगलों के रखे नामों को बदला जा रहा है इसी क्रम में एक और मुगलकालीन नाम, अब पूर्व PM के नाम से जानी जाएगी यह जगह भोपाल के एक इलाके का मुगलकालीन एक और नाम बदला गया है। भोपाल नगर निगम ने बरखेड़ा पठानी का नाम बदलकर पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री नगर नाम कर दिया है।
मध्य प्रदेश में मुगल काल में रखे मुस्लिम नामों वाली जगहों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है। अब भोपाल के एक इलाके का मुगलकालीन एक और नाम बदला गया है। भोपाल नगर निगम ने बरखेड़ा पठानी का नाम बदलकर पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री नगर नाम कर दिया है। आयुक्त नगर निगम द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, नगर निगम परिषद की बैठक में बरखेड़ा पठानी का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर लाल बहादुर शास्त्री नगर (बीएचईएल) किए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो चुका है।
यानी अब भोपाल के बरखेड़ा पठानी का नाम लाल बहादुर शास्त्री नगर से जाना जाएगा। इससे पहले भी मध्य प्रदेश सरकार ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और भोपाल के इस्लाम नगर का नाम बदलकर जगदीशपुर, सीहोर जिले के नसरुल्लागंज का नाम बदलकर भेरूंदा किया था। होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम कर दिया गया था।
गौरतलब है कि बीजेपी शासित राज्यों में कई जगहों के नाम बदले गए हैं। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा जगहों के नाम बदले गए हैं।