सिटी टुडे। मप्र हाईकोर्ट की ग्वालियर बैंच के निर्देश पर भोपाल के टीटी नगर थाने में ग्वालियर के दो नर्सिंग कॉलेजों और एक शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, यह मामला नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार ने दर्ज कराया है, पूरी जानकारी विस्तार से पढ़ें…
मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने बड़ी संख्या में नर्सिंग कॉलेजों की जांच सीबीआई को सौंपी है। हाईकोर्ट के निर्देश पर राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाने में भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. टीटी नगर पुलिस ने 12 कार्यालय जवाहर चौक स्थित Office of the Registrar Nursing Council के आवेदन पर ग्वालियर के दो नर्सिंग कॉलेज के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. इस मामले में नर्सिंग कॉलेज के निदेशक और तत्कालीन प्राचार्य दोनों को आरोपी बनाया गया है. सुखबीर सिंह नामक शिक्षक पर भी आरोप लगाया गया है।
सुखबीर सिंह दोनों नर्सिंग कॉलेजों में एक साथ शिक्षक के पद पर कार्यरत था। दोनों कॉलेज निदेशकों ने अपने-अपने कॉलेज के शिक्षकों की सूची में सुखबीर सिंह का नाम समेत रजिस्ट्रार नर्सिंग काउंसिल कार्यालय को दस्तावेज भेजे थे. फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद TT Nagar Police ने रजिस्ट्रार नर्सिंग काउंसिल कार्यालय से दस्तावेज मांगे हैं. इस मामले में जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। टीटी नगर थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर नर्सिंग काउंसिल ने Bhaskar Nursing College Gwalior and JV Nursing College Gwalior के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दोनों कॉलेजों के प्राचार्यों और निदेशकों को आरोपी बनाया गया है। शिक्षक सुखबीर सिंह पर भी आरोप लगाया गया है। नर्सिंग काउंसिल के नियमों के अनुसार एक शिक्षक कॉलेज में पढ़ा सकता है। जब इसकी जांच की गई तो 2600 से ज्यादा फर्जी फैकल्टी मिले।