
सिटी टुडे। ग्वालियर में रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। सड़क किनारे खड़ी मिली लावारिस XUV कार को थाने लाकर छानबीन की गई तो उसमें पांच बोरे भरकर डोरा-चूरा मिला है। लगभग 106 किलो डोडा-चूरा मिला है। यह ड्रग्स कौन लेकर आया था और यहां किसी डिलीवरी देनी थी।
कार का मालिक कौन है और उसकी इसमें क्या भूमिका है, पुलिस यह पड़ताल कर रही है। पुलिस ने कार व डोडा-चूरा को जब्त कर NDPS ACT के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस डिलीवरी लेकर आए तस्करों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
एएसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि दो दिन पहले सूचना मिली थी कि यातायात नगर में एक संदिग्ध कार खड़ी हुई है। सूचना पर यातायात थाना प्रभारी मेला हिमांशू तिवारी को कार की जानकारी सहित आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। जिस पर मौके पर पहुंचे और यहां पर अव्यवस्थित वाहनों को व्यवस्थित कराया और लावारिस खड़ी कार की जानकारी की तो उसके मालिक का पता नहीं चला तो उसे मेला थाने पहुंचाया गया। जब पुलिस ने कार को थाने लाकर उसकी ठीक से पड़ताल की तो उसमें से काफी मात्रा में डोडा चूरा निकला है।
कार के थाने पहुंचने के बाद कई लोगों ने कार को छुडवाने के लिए काल किए और कई थाने जा पहुंचे, लेकिन पुलिस अफसरों ने कार के दस्तावेज बगैर कार छोड़ने से इनकार कर दिया। इसी बीच कार की जांच करने पर पता चला कि उसमें कुछ बोरे पीछे रखे हुए हैं। इसका पता चलते ही पुलिस अफसरों ने कार का कांच तोड़कर वीडियोग्राफी कराकर गेट खोला और जैसे ही बोरे खोले तो पता चला कि उसमें डोडा-चूरा रखा हुआ है। इसका पता चलते ही डोडा चूरा को जब्त कर बहोड़ापुर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बहोड़ापुर संतोष सिंह यादव, उपनिरीक्षक पप्पू यादव तथा अन्य बल मेला थाने पहुंचा और कार व डोड़ाचुरा को निगरानी में लेकर थाने पहुंचाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही जिन लोगों ने कार छुड़वाने के लिए सिफारिश कॉल किए थे अब पुलिस उनसे पूछताछ कर तस्करों की जानकारी जुटाने में जुट गई है।

आरोपियों की तलाश की जा रही है
एसएसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि एक कार से काफी मात्रा में डोडा चूरा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तस्करों की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।