July 16, 2025
Spread the love

मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया प्रभारी के के मिश्रा मीसाबंदी की कार्यशैली निष्ठा पर हमेशा सवालिया निशान खड़े होते रहे हैं पद के लोग के कारण वह हमेशा सुर्खियों में रहकर अधिकारियों पर दबाव डालकर स्वार्थ सिद्ध जरूर कर लेते हैं परंतु कांग्रेस का जनता में पक्ष रखने में हमेशा नाकामयाब रहकर केवल उन्हीं राजनेताओं अधिकारियों के विरुद्ध अपना मुंह खोलते हैं जहां से उनके आका उनको इशारा करते हैं डीके जुगलबंदी भी इन पर भरोसा नहीं करती परंतु फिर भी इनको पीसीसी में मीडिया प्रभारी बना कर रखा है आखिर क्या मजबूरी है डीके कंपनी के कमलनाथ किचन के दो खेमों में से एक खेमा जो कमलनाथ के प्रति निष्ठावान है वह तत्काल मिश्रा को इस पद से हटाना चाहता है परंतु उनकी जगह कौन ले नाम सामने आता है शोभा ओझा का शोभा ओझा कांग्रेस की राष्ट्रीय स्तर की नेता तो जरूर है परंतु इंदौर के मतदाताओं द्वारा सभी चुनावों में उनको नकारा गया है वर्तमान में कमलनाथ के प्रति निष्ठावान होने का दावा करने के साथ ही प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया प्रभारी की कुर्सी पर उनकी निगाह है परंतु डीके जुगलबंदी के बंटाधार की अंदरूनी नापसंद बताई जाती हैं. मीडिया प्रभारी की कुर्सी को लेकर इन दोनों के बीच नूरा कुश्ती अब सड़कों पर आ चुकी है जिससे कांग्रेस की छवि मीडिया तथा मतदाताओं के बीच निरंतर बिगड़ती जा रही हैं , डीके कंपनी की जुगलबंदी शायद इंदौर की राजनीति के सामने अपने हथियार डाल चुकी है क्योंकि प्रदेश में अल्पसंख्यक बहुल इंदौर खंडवा भोपाल मैं अभी तक कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद पर किसी की नियुक्ति नहीं कर सकी जिसका असर सर्वहारा मतदाताओं तथा निष्ठावान कांग्रेसी जनों पर पर पड रहा है नाम ना छापने की शर्त पर इंदौर के कुछ नेताओं ने सिटीटूडे के संवाददाता से चर्चा करते हुए कहां के अगर इन दोनों के बीच नूरा कुश्ती का युद्ध जल्दी समाप्त करने के साथ ही तीनों जिलों में जल्दी सर्वसम्मति से किसी वरिष्ठ अल्पसंख्यक नेता को तीनों जिलों में अध्यक्ष नहीं बनाया गया अल्पसंख्यक समुदाय भी नाराज होगा.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *