December 23, 2024
Spread the love

यात्रियों को और अधिक आरामदायक व सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए पश्चिम रेलवे ने रेल मंडल से आरंभ होने वाली 11125/11126 रतलाम ग्वालियर एक्सप्रेस व 21125/21126 रतलाम-भिंड एक्सप्रेस के पारंपरिक रैकों को एलएचबी रैकों से बदलने का निर्णय लिया है। 11126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस ग्वालियर से 25 अगस्त तथा 11125 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस रतलाम से 27 अगस्त से पारंपरिक रैकों के स्थान पर एलएचबी रैक से चलेगी।

इसी प्रकार 21126 भिंड-रतलाम एक्सप्रेस भिंड से 26 अगस्त तथा 21125 रतलाम-भिंड एक्सप्रेस रतलाम से 26 अगस्त से पारंपरिक रैक के स्थान पर एलएचबी रैक से चलेगी। इन दोनों ट्रेनों में एक फर्स्ट एसी, दो सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, सात स्लीपर व पांच सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए वड़ोदरा और गुवाहाटी के बीच 24 अगस्त को वन वे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। 09103 वड़ोदरा-गुवाहाटी वन वे सुपरफ़ास्ट स्पेशल 24 अगस्त को शाम 4.20 बजे चलकर दाहोद (6.35/6.37), रतलाम (8.45/8.50), नागदा (9.40/9.42) एवं उज्जैन (10.40/10.42) होते हुए 26 अगस्त को शाम सात बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर ठहराव

वड़ोदरा से गुवाहाटी के मध्य यह ट्रेन गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिक्की, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, खगड़िया, कटिहार, न्यूजलपाई गुड़ी, न्यू कोच बिहार, न्यू बंगाई गांव, रंगिया व कामाख्या स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

ट्रेन में एसी थ्री टियर, स्लीपर क्लास व द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। 09103 की बुकिंग आज से सभी पीआरएस काउंटर्स और आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हुई। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *