
उत्तर प्रदेश से लगा हुआ मप्र के निवाड़ी जिले के अस्तित्व में आने के बाद इस विधानसभा क्षेत्र लगातार कॉंग्रेस की क्रमशः हार होती आ रही है 2008 में 4100, 2013 में 6100, 2018 में 12000 वोट लेकर कॉंग्रेस प्रत्याशी अपनी जमानत तक भी नहीं बचा पाए थे। इस निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में वैसे तो यादव तथा ब्राह्मण समाज का बहुल्य है, परंतु इसके बावजूद भी मतदाता बहुसंख्यक प्रत्याशी को नकारते आ रहे है। पिछले तीन बार गैर यादव प्रत्याशी जीतता रहा है।
इस बार कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ प्रत्याशी चयन को लेकर गम्भीर पशोपश मे हैं। कॉंग्रेस की ओर से प्रत्याशी पैनल में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव की नातिन बहु रजनी यादव, तथा स्थानीय मतदाताओं से सीधा संपर्क रखकर विधानसभा में पहुंचने का मन बनाकर प्रयासरत पूर्व परिवहन अधिकारी दशरथ पटेल कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के लिए अथक प्रयास कर रहे है, सिटी टुडे ने निवाड़ी क्षेत्र का दौरा कर यहाँ के स्थानीय लोगों से चुनावी हालात पर चर्चा की तो स्थानीय लोगों ने बतलाया कि यदि भारतीय जनता पार्टी से टक्कर के लिए कॉंग्रेस की तरफ से अगर दशरथ पटेल को प्रत्याशी बनाया जाता है मुकाबला दमदार और रोचक होगा। इस दौरान हमें अनुभव हुआ कि दसरथ पटेल क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखते हैं।