May 20, 2025
Spread the love

News Update@चाय की चुस्की with sititoday.com

Bjp ने पांचवी लिस्ट जारी क्या की सबसे अनुसंशित माने जाने कार्यकर्ताओं के असंतोष अंतर्कलह खुलेआम आक्रोश में परिवर्तित हों गई। कल जहां जबलपुर में केन्द्रीय मंत्री यादव असंतुष्ट कार्यकर्ताओं के कोपभाजन इसे पीड़ित हुए वहीं ग्वालियर जिले में भी पूर्व विधानसभा से भाजपा के टिकट वितरण के बाद विरोध शुरू हो गया है। सर्वप्रथम तो भाजपा नेता व केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (मुन्ना भैया) के खासमखास माने जाने वाले पूर्व साडा अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह ने माया सिंह को ग्वालियर पूर्व विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने पर आपत्ति जताते हुए पार्टी के अनुशासन को ऐसा भंग किया कि सार्वजनिक रूप से पार्टी के समस्त जिम्मेदारी प्रदेश कार्यसमिति की सदस्यता व मुरैना जिले के प्रभार से ही नहीं बल्कि प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। यह तो मानो शुरुआत ही थी हाफ यो तब हो गई जब इसी विधानसभा से सिंधिया समर्थक अन्य दावेदार मुन्नालाल गोयल के कार्यकर्ताओं ने महल में धरना दिया और जब बात न बनी तो सिंधिया की कार के सामने लेटकर अपने नेता के लिए टिकट की मांग की हालांकि आश्वासन ही हाथ आया।

खैर, मुन्नालाल जी को टिकट मिले अथवा नहीं उन्होंनेने इस प्रथा को महल के द्वार पर शुरू कर दिया जिससे महल की चौखट अब तक शायद अछूती थीं। बात करें वरिष्ठ भाजपा नेता जय सिंह कुशवाहा की तो पार्टी ने अब तक उन्हें कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी और उन्होंने इन जिम्मेदारीओं का निर्वहन भी किया लेकिन 2020 के उपचुनाव के बाद से ही वह क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनाव लड़ने की बात कहते नहीं थक रहे थे शायद इसलिए प्रबल दावेदार होते हुए टिकट न मिलने का दुख उन्होंने बयान किया है। लेकिन बात करे मुन्नालाल गोयल की तो सर्वप्रथम सपा से राजनीति की शुरुआत करने के बाद पार्षद, कॉंग्रेस में आने के बाद विधायक, भाजपा में आने के बाद उपचुनाव हारने के बाद भी पावरफुल केबिनेट मंत्री का दर्जा मिलजाने के बाद टिकट की आस टूटी तो महल के अंदर समर्थकों के माध्यम से रोष जताने में पलकभर देर न की।

भैय्या रे देखते रहियो कौन कऊकी नाव पर सवार होत है जाबार और नही भयो सो बो कैसे कोकी पीठ में छुरी घोपेंगो

BJP की आ गई पांचवीं List गुना-विदिशा Hold, ग्वा पूर्व से माया सिंह ग्वा दक्षिण से नारायण कुशवाहा

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी एक और सूची जारी कर दी। इस सूची में 92 नामों की घोषणा की गई है। इसमें 12 महिला हैं। गुना और विदिशा से भाजपा ने नाम रोके हैं। साथ भी शिवराज केबिनेट के मंत्री टिकट से वंचित कर दिए गए है वहीं कैलाश विजयवर्गीय के सुपुत्र आकाश विजयवर्गीय को भी टिकट से वंचित रखा गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *