सिटी टुडे। गुना में अमित शाह बोले ‘आपका ये महाराज विकास को सबसे ज़्यादा समर्पित है’, ज्योतिरादित्य सिंधिया की जमकर तारीफ.
केपी यादव को भी चुनाव के बाद मिलेगी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी.
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुना में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया एक एक वोट नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगा। इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि ‘केपी यादव ने क्षेत्र की बहुत सेवा की है और उनकी चिंता मुझपे छोड़ दीजिए।’
अमित शाह बोले ‘केपी यादव की चिंता पार्टी और मुझ पर छोड़ दीजिए’
बता दें कि गुना मध्य प्रदेश की हॉट सीट है जहां बीजेपी ने मौजूदा सांसद केपी यादव की जगह ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना उम्मीदवार बनाया है। शुक्रवार गुना लोकसभा मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के पिपरई में सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि केपी यादव की चिंता उन पर छोड़ दी जाए। केपी यादव के भविष्य की और उन्हें आगे बढ़ाने की चिंता भारतीय जनता पार्टी करेंगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को दो-दो नेता मिलेंगे..ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मिलेंगे और केपी यादव भी।
अमित शाह ने इस सभा के माध्यम से मतदाताओं से अपील कीए ज्योतिरादितया सिंधिया को अधिक से अधिक वोटो से जीत कर लोकसभा में भेजें , तथा लोकसभा चुनाव के बाद केपी यादव को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी जिससे इस क्षेत्र से एक नहीं दो नेता क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे.