श्योपुर ,विधानसभा उप निर्वाचन-2024 अंतर्गत एनआईसी कक्ष श्योपुर में सामान्य प्रेक्षक श्री संजीव गढकर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार कन्याल की उपस्थिति में माईक्रो आर्ब्जवर के रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया संपन्न की गई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज गढवाल, रिटर्निग आफिसर विजयपुर श्री उदयवीर सिंह सिकरवार, जिला व्यय अनुवीक्षण अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री संजय जैन, डीआईओ सुश्री सोनालिका रॉय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।इस अवसर पर माईक्रो आर्ब्जवर के रेडमाइजेशन की प्रक्रिया भी संपन्न की गई, जिसके तहत विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 49 माइक्रो आर्ब्जवर का आवंटन किया गया है, 5 माईक्रो आर्ब्जवर रिजर्व में भी रखे गये है, इस प्रकार कुल 54 माईक्रो आर्ब्जवर आवंटित किये गये है। इन माईक्रो आर्ब्जवर को अगले चरण के रेंडमाईजेशन द्वारा चिन्हित मतदान केन्द्रों पर नियुक्त किया जायेगा।