सिटी टुडे, अशोकनगर। आवागमन की दृष्टि से क्षेत्र के विकास और विस्तार के लिए बहु प्रतीक्षित ललितपुर-पिपरई-चंदेरी ब्रॉडगेज रेल लाइन के अंतिम स्थल सर्वे के लिए रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। 2 करोड़ से होने वाले इस अंतिम स्थल सर्वे कार्य के लिए पिछले दिनों चंदेरी के एक सामाजिक कार्यकर्ता योगेश मिश्रा द्वारा केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति एवं उक्त ब्रॉडगेज रेल लाइन के डलने से रेलवे को होने वाले आर्थिक फायदे सहित यातायात की दृष्टि से क्षेत्र को मिलने वाली सुविधा से अवगत कराया गया था। साथ ही क्षेत्र के नागरिकों को रेल विभाग की मिलने वाली अतिरिक्त सुविधा की भी जानकारी दी थी। श्री सिंधिया द्वारा उक्त पत्र के साथ अपनी ओर से अनुशंसा पत्र रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सौंपा गया था।
रेल मंत्रालय द्वारा श्री सिंधिया के पत्र पर तत्काल कार्यवाही करते हुए रेल अधिकारियों को पत्र लिखकर उक्त 80 किलोमीटर ब्रॉडगेज रेल लाइन के लिए अंतिम स्थल सर्वे की स्वीकृति प्रदान करते हुए 2 करोड रुपए की राशि का प्रावधान किया है। उल्लेखनीय कि उक्त रेलवे लाइन की लंबे समय से क्षेत्र की जनता द्वारा मांग की जाती रही, जिसे अब जाकर श्री सिंधिया के प्रयासों से पूर्ण होने की उम्मीद जगी है।और उक्त लाइन का शीघ्र कार्य प्रारंभ होगा।
पूर्व में भी हुए प्रयास
बता दें पूर्व में भी इस लाइन का सर्वे निरस्त कर दिया गया था, लेकिन केंद्रीय मंत्री सिंधिया लगातार इसे स्वीकृत कराने हेतु प्रयास करते रहे।
इस लाइन के निर्माण से चंदेरी के पर्यटन एवं वस्त्र उद्योग से साथ साथ आस पास के क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को लाभ प्राप्त होगा ।स्वीकृति मिलने पर अशोकनगर चंदेरी के जनप्रतिनिधि व नागरिकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया का आभार माना है।
निरस्त किया जा चुका था सर्वे, सिंधिया ने लिखा पत्र और मिल गई स्वीकृति