May 10, 2025

व्यापारियों को “बिजनेस लीडर अवार्ड” एवं युवा उद्यमियों को “यंग एचीवर्स अवार्ड” से किया सम्मानित

  • केंद्रीय मंत्री ने बताया, माधवराव सिंधिया व्यापार मेले में ₹2050 करोड़ का ऐतिहासिक व्यापार हुआ
  • नवरत्न उद्यमियों को संबोधित करते हुए अपील – बोले देश के युवाओं में ज़रूर करें निवेश

21 फ़रवरी 2025 | ग्वालियर: केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज ग्वालियर-चंबल क्षेत्रीय व्यापारिक सम्मेलन में व्यापारियों से संवाद किया। उन्होंने बताया कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व मंच पर भारत एक नई पहचान बना रहा है।

व्यापारिक नेतृत्व को सम्मान
इस अवसर पर प्रतिष्ठित व्यापारियों को “बिजनेस लीडर अवार्ड” एवं युवा उद्यमियों को “यंग एचीवर्स अवार्ड” से सम्मानित किया गया। युवा उद्यमियों का उत्साह देखकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें आगे बढ़ने व नए अवसरों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

व्यापार और आर्थिक नीतियों पर जोर
सिंधिया ने कहा कि सरकार की नीतियों और बजट 2025 के तहत इनकम टैक्स में आम नागरिकों को बड़ी राहत दी गई।आज हर व्यक्ति विश्वास और आत्मनिर्भरता के साथ नया व्यापार शुरू कर सकता है।

सिंधिया परिवार और व्यापारियों का नाता
उन्होंने ग्वालियर के ऐतिहासिक और व्यापारिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि सिंधिया परिवार और व्यापारियों का रिश्ता बहुत पुराना है। मेरे पूर्वज महाराजा माधवराव सिंधिया ने देश के प्रथम चैंबर ऑफ कॉमर्स की स्थापना ग्वालियर में की, जिससे देश के प्रमुख उद्योगपति यहां आए। इसी के तहत घनश्याम दास बिरला ने जेसी मिल और ग्रासिम की स्थापना की। उन्होंने ग्वालियर में औद्योगिक इकाइयों की पुनर्स्थापना का संकल्प लेते हुए कहा कि व्यापारिक समुदाय को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

ग्वालियर के विकास पर जोर
सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में अधोसंरचना का तेजी से विकास हो रहा है। रू 500 करोड़ का एयरपोर्ट, रू 1300 करोड़ का एलिवेटेड रोड और जल आपूर्ति जैसी सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है।

महाकुंभ में भी व्यापारियों की बड़ी भूमिका
सिंधिया ने यह भी बताया कि कैसे प्रयागराज महाकुंभ में व्यापारियों ने ₹3 लाख करोड़ का आय स्रोत उत्पन्न किया। इसी तरह माधव राव व्यापार मेले में ₹2050 करोड़ का ऐतिहासिक व्यापार हुआ, जो किसानों और व्यापारियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।

युवाओं और तकनीकी विकास पर संदेश
सिंधिया ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे देश के भविष्य हैं और उन्हें नई तकनीकों के साथ कदम मिलाकर चलना चाहिए। उन्होंने 4G से 5G और अब 6G की ओर बढ़ते भारत की ओर इशारा करते हुए कहा कि हमें AI और आधुनिक तकनीकों का सही उपयोग करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *