चर्चऑफ नॉर्थ इंडिया जिसके अंदर तमाम चर्च आते है, जिस चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के अंदर विल्सन कॉलेज मुंबई, सेंट स्टीफंस कॉलेज दिल्ली, क्राइस्ट चर्च कॉलेज लखनऊ आते हैं उस चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया मे 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पैसों के साथ हजारों करोड़ो की लूट की आरोप है।
नाम पी.सी सिंह आरोप चर्च के श्रद्धालुओं के पैसों वाली चर्च की जमीन को कौड़ी के दाम लीज पर लेना, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप, चर्च के पारदियों की तनख्वाह नहीं देने के आरोप, भ्रष्टाचार के आरोप।