सिटी टुडे। ग्वालियर महानगर निगम के चुनाव के दौरान आज पत्रकार वार्ता आयोजित की गई थी जिसमें संकल्प पत्र का विमोचन एवं वाचन था, इसी दौरान सबसे बाद पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा का नाम मंच पर बैठने के लिए जब आप बुलाया गया तो उन्होंने गुस्से में मंच पर बैठने से मना कर कहा मैं जमीन का आदमी हूं मेरा कहां स्थान है मैं खुद जानता हूं मैं जहां बैठा हूं भाई ठीक हूं तथा अपने साथ बैठे उज्जैन में विवादित रहे संभागीय संगठन मंत्री विजय दुबे के साथ चर्चा करते रहे श्री अनूप मिश्रा अंत तक नहीं माने पत्रकार वार्ता समाप्त होते ही वह बिना किसी से बात किए वापस अपने घर चले गए यह कहकर कि मैं पार्टी काम कर रहा हूं मुंह दिखाने नहीं आया. दूसरी ओर मंच पर बैठे नेता चाहे वह समीक्षा गुप्ता हो या पूर्व मंत्री माया सिंह सांसद विवेक शेजवलकर बेमन से मंच पर बैठकर आपस में कानाफूसी कर रहे थे उनके चेहरों से उनकी नाराजगी झलक रही थी।
ज्ञात हो के के संकल्प पत्र में जिन बातों का जिक्र किया गया है जिन विकास कार्यों का हवाला दिया गया है वह सभी कार्य पूर्व में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादितया सिंधिया तथा नरेंद्र सिंह तोमर के आग्रह पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पहले से ही स्वीकृत कर रखे हैं कुछ कार्य तो निर्माण कार्य के अंतिम चरण में बताए जाते हैं।
सूत्रों अनुसार इसी दौरान किसी बात को लेकर अचानक पत्रकार भड़क गए तथा पत्रकार वार्ता के बाद भोजन का सभी पत्रकारों ने एकजुट होकर बहिष्कार किया इस दौरान कई नेता पत्रकारों को मनाते भी रहे परंतु सभी ने एकजुटता दिखाई।