
Identification of Rice: हाथ में चावल के कुछ दानों को लेकर आप नहीं जान सकते कि चावल असली है या नकली. इसके लिये घर पर भी कुछ साधारण जांच करके असली-नकली चावल का पता लगा सकते हैं.
आज ये ही प्लास्टिक का चावल मिलावट करके बेचा जा रहा है, जो चिंता का विषय है. इस धोखाधड़ी से बचने के लिये चावल की जांच (Identification of Rice) करने की सलाह दी जाती है. बता दें कि हाथ में चावल के कुछ दानों को लेकर आप नहीं जान सकते कि चावल असली है या नकली (Real And fake Rice). इसके लिये बासमती चावल और प्लास्टिक के चावल की जानकारी होनी चाहिये. घर पर भी कुछ साधारण जांच करके इसका पता लगा सकते हैं.
प्लास्टिक का चावल
दुनियाभर में चावल की डिमांड को पूरा करने के लिये अब मशीनों में प्लास्टिक का चावल (Plastic Rice Identification) बनाया जा रहा है. ये चावल आलू, शलजम, प्लास्टिक और राल से बनाया जाता है, जिसे पचाना काफी मुश्किल होता है. ये चावल सेहत के लिये बेहद हानिकारक होता है. यदि कुछ बातों का ध्यान रखें तो प्लास्टिक का चावल खाने और खरीदने से बच सकते हैं.
चूना मिलाकर करें पहचान
आज आधुनिकता के दौर में लोग चालाकी भी बड़ी आधुनिकता से करते हैं. आप चावल को हाथ लेकर देखते जरूर है, लेकिन नकली चावल और असली चावल के बीच का अंतर तक नहीं पहचान पाते, क्योंकि चावल दोनों ही एक समान लगते हैं. इस धोखे से बचने के लिये पहले चावल का कुछ सैंपल लेकर एक बर्तन में रख लें.
इसके बाद चूना यानी लाइम और पानी को मिलाकर एक घोल बनायें.अब इस घोल में चावलों को भिगोकर कुछ देर के लिए छोड़ दें.अगर कुछ समय बाद ही चावल का रंग बदल जाये या रंग छोड़ दे तो समझ जाइये कि चावल नकली है.
इस तरह करें असली-नकली चावल की पहचान
प्लास्टिक का चावल और असली बासमती चावल की पहचान करना बेहद आसान है. इसके लिये कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
- एक गिलास पानी में एक चम्मच कच्चा चावल डालकर घोल दें. यदि चावल पानी पर तैरने लगते हैं तो समझ जाये कि ये चावल नकली है, क्योंकि असली चावल या अनाज पानी में डालने के साथ ही डूब जाता है.
- कुछ चावलों को चम्मच पर लेकर लाइटर या माचिस की मदद से जलायें. यदि चावल चलाने पर प्लास्टिक या जले की बदबू आये तो समझ जायें चावल नकली है.
- गर्म तेल में डालकर भी नकली चावल की पहचान कर सकते हैं. इसके लिये ज्यादा गर्म तेल में चावल के कुछ दाने डाल दें. इसके बाद चावल का आकार बदले या फिर चावल पिछलकर चिपक जाये तो सावधान हो जायें.
- असली-नकली चावल (Real-Fake Rice) की पहचान उसे पकाकर भी कर सकते हैं. इसके लिये कुछ चावल उबालकर 3 दिन के लिये एक बोतल में भर दें. यदि चावल में फंगस लग जाती है तो चावल असली है, क्योंकि नकली चावल (Rice Test) पर कुछ असल नहीं पडता.