December 24, 2024
Spread the love
केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी 16 अक्टूबर 2022 को करेंगे शिलान्यास

सिटी टुडे, ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी द्वारा ग्वालियर को सौगात देने अंतरराष्ट्रीय का नवीन एयर टर्मिनल निर्मित करवाया जा रहा है। इस नई इमारत की क्षमता 1400 यात्रियों की होगी। वर्तमान में एयरपोर्ट की क्षमता सिर्फ 200 यात्रियों की है। यहां हवाई पट्टी पर एयरबस व बड़ी लाइट आसानी से लैंड व टेकऑफ कर सकेंगी। एयर टर्मिनल के नए एप्रन में 3 की जगह अब 13 विमान खड़े हो सकेंगे यहां विश्वस्तरीय वर्कशॉप भी बनेगा। एयर टर्मिनल के विस्तार में करीब 500 करोड़ रुपये खर्च होने जा रहे हैं। अब वह पल आ गया है जब 16 अक्टूबर को केन्द्रीय गृहमंत्री के हाथ से यह शिलान्यास होना है।

राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल की विस्तार योजना में इसका कायाकल्प हो जाएगा। योजना के अंतर्गत न केवल एयर टर्मिनल में नई बिल्डिंग बनाई जा रही है बल्कि रनवे और एप्रन का भी निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा पार्किंग, टैक्सी-वे के साथ ही एयर टर्मिनल का बाहरी आवरण भी पूरी तरह बदल दिया जाएगा। यहां अब पार्किंग भी बड़ी होगी। इसके अलावा एयर टर्मिनल के बाहर ग्वालियर की विरासत की झलकियां दिखाई जाएंगी। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया विशेष मॉडल पर काम कर रही है।

15 महीने में बनकर तैयार होगी एयर टर्मिनल बिल्डिंग

एयर टर्मिनल की नई बिल्डिंग 25 हजार वर्ग मीटर 15 माह में बनकर तैयार हो जाएगी, ऐसा अभी दावा किया जा रहा है। इसका निर्माण प्रारंभ हो चुका है। एयर टर्मिनल और एप्रन-वे बनने के बाद एयरपोर्ट पर एक साथ 13 विमान खड़े हो सकेंगे। इनमें 4 छोटे और 9 बड़े विमान भी शामिल होंगे। यही नहीं, पीक आवर्स में यहां 1400 यात्री आ-जा सकेंगे अभी सिर्फ 200 यात्री की क्षमता है। एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल की विस्तार योजना दो चरणों में पूरी की जाएगी।

एप्रन-वे, टैक्सी-वे के निर्माण में खर्च होंगे 40 करोड़

ग्वालियर एयरपोर्ट की कुल जमीन 172.6 एकड़ है। इसमें से 143.2 एकड़ जमीन आलू अनुसंधान केंद्र की लीज पर एयरपोर्ट विस्तार के लिए दी गई है। इसके बाद ही सिविल एयरपोर्ट का विस्तार संभव हो सका है। एयर टर्मिनल के विस्तार के फस्र्ट फेस में एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग बनाने में करीब 240 करोड़ रुपए खर्च होंगे। साथ ही एप्रन वे और टैक्सी-वे के निर्माण में 40 करोड़ रुपए खर्च आएगा। एप्रन वो जगह होती है जहां फ्लाइट खड़ी होती हैं यहीं से फ्लाइट के अंदर यात्री बैठते हैं उसके बाद लाइट रनवे पर आकर टेकऑफ करती है।

4 एयरब्रिज बनेंगे

एयर टर्मिनल में 4 नए एयरब्रिज बनाए जा रहे हैं जो सीधे टर्मिनल और एप्रन से जुड़े रहेंगे। इससे यात्री चेकिंग-बोर्डिंग के बाद सीधे लाइट में प्रवेश करेंगे और फ्लाइट से एयरब्रिज के माध्यम से टर्मिनल बिल्डिंग में आ सकेंगे। एयरपोर्ट पर कार पार्किंग की क्षमता 700 कार की होगी। साथ ही सीवर ट्रीटमेंट प्लांट 600 केएलडी का होगा जिससे रोज लगभग 488 केएलडी पानी ट्रीट कर गार्डन व अन्य काम में उपयोग में लिया जाएगा। पावर बैकअप के लिए 1500 केवीए के 3 डीजी सेट लगेंगे।

Now you can read and share or give feedback in comment box. more news or always update so kindly visit continuously www.sititoday.com and also join us facebook, Youtube and whatsapp because it is the need for the timely updation

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *