ग्वालियर आर्मी रेसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि एसोसिएशन के अथक प्रयासों से ग्वालियर में आर्म रेसलिंग खेल में देश की पहली अकेडमी स्थापित हुई है और उसके परिणाम आना प्रारंभ हो गए हैं।
आर्म रेसलिंग खेल में ग्वालियर के परिणामों को देखते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री एवं प्रो पंजा लीग की डायरेक्टर प्रीति जिंगयानी एवं प्रो कबड्डी लीग को संभालने वाली निमिषा अब प्रो पंजा लीग जिसका रैंकिंग टूर्नामेंट 22 से 24 जुलाई को ग्वालियर के एलएनआईपीई मैं संपन्न होने जा रहा है का ओवरव्यू लेंगी एवं ग्वालियर की मेडलिस्ट खिलाड़ियों का अभिवादन करेंगी।
ग्वालियर के दल के परिणाम इस प्रकार हैं –
स्पेशल एबल केटेगरी
मनीष कुमार (विक्रम अवॉर्डी) गोल्ड मैडल, अरविंद रजक वर्ल्ड सिल्वर मेडलिस्ट 2 गोल्ड, निरंजन गुर्जर गोल्ड व ब्रॉन्ज, राजेंद्र माहौर गोल्ड, दीपक शर्मा ब्रॉन्ज, मकरंद सिंह ब्रॉन्ज, अजीत प्रजापति ब्रॉन्ज, सीनियर मेंस केटेगरी में सचिन गोयल (भारत केशरी) गोल्ड व सिल्वर, सुजीत माहौर गोल्ड, सचिन तोमर ब्रॉन्ज, उमेश पाल गोल्ड, यूथ बॉयज में जोगेन्द्र यादव (मि. ग्वालियर) गोल्ड व ब्रॉन्ज, जुनियर गर्ल्स में पूजा भदौरिया 2 गोल्ड, यूथ गर्ल्स में काजल तोमर ब्रॉन्ज, भावना गोस्वामी ब्रॉन्ज, जूनियर बॉयज में आयुष कौशल 2 गोल्ड, शिवम गुर्जर गोल्ड, अनिल सिंह सिल्वर एवं भरत भदौरिया ने सिल्वर मेडल जीता।
उक्त खिलाड़ियों में से गोल्ड एवं सिल्वर मेडलिस्ट खिलाड़ी अक्टूबर माह में अटलांटा टर्की में संपन्न होने वाली वर्ल्ड आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 2022 के लिए चयनित हुए हैं।
ग्वालियर आर्म रैसलिंग एसोसिएशन की एक्टिविटी में एसोसिएशन के विस्तार का निर्णय लिया गया जिसमें प्रेसीडेंट, दीपक तोमर जनरल सेक्रेट्री, मनोज अग्रवाल ट्रेजरार, आशीष राठौर ज्वाइंट सेक्रेट्री, डॉ नितिन भारद्वाज सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, संजीव शर्मा वाइस प्रेसिडेंट, मनीष कुमार वाइस प्रेसिडेंट, तरुण मल्होत्रा वाइस प्रेसिडेंट, हर्ष ओबेरॉय वाइस प्रेसिडेंट, विशाल सिंह तोमर एक्जीक्यूटिव मेंबर, राजीव रजावत एक्जीक्यूटिव मेंबर, प्रवीण शर्मा एक्जीक्यूटिव मेंबर आशीष ओबरॉय एक्जीक्यूटिव मेंबर, तथा दीपक जमोर संस्था के टेक्निकल/रेफरी के रूप में कार्य करेंगे।
उक्त प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश केरला के बाद पदक प्राप्त करने में देश में द्वितीय स्थान पर रहा जिसमें मध्य प्रदेश के दो अन्य मेडल आकाश यादव उज्जैन ब्रॉन्ज , महबूब खान भोपाल ब्रॉन्ज प्राप्त कर कुल पदक संख्या 27 रही।
मध्य प्रदेश आर्म रेसलिंग के सेक्रेटरी तारिख मोहम्मद, राजेंद्र मुदगल, सुनील चौरसिया एवं हरेंद्र निगम (खेल प्रेमी) डॉ. सरिता अमुलानी ने खिलाड़ियों को बधाई दी।