May 9, 2025

लग्जरी कार से मादक पदार्थों की तस्करी

प्रयागराज से रीवा लाई जा रही नशे की खेपREVA 

रीवा पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले कफ सिरप की खेप पकड़ी है. पुलिस ने बताया कि एक लग्जरी कार में छुपाकर कफ सिरप को प्रयागराज से रीवा लाया जा रहा था. शातिर तस्कर ने पुलिस को चकमा देने के लिए कार में मजिस्ट्रेट लिखा हुआ था. 

पुलिस का कहना है कि उनके पास मुखबिर के जरिए नशीले कफ सिरप बेचने और बनाने वालों की सूचना आई थी. नेशनल हाईवे 30 के आरटीओ चेकपोस्ट में एक संदिग्ध कार दिखी. पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया. लेकिन ड्राइवर ने कार को नहीं रोका. पुलिस से लंबी दूरी तय करने के बाद आरोपी ने कार को सड़क किनारे खड़ा किया और फरार हो गए. कार की तलाशी के दौरान पुलिस को कई कार्टून के बंडल दिखे, जिनमें कफ सिरप था. इस दौरान पुलिस ने कार को पकड़ा लेकिन आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा. 

रीवा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग शाहपुर थाना क्षेत्र के खटखरी में पुलिस ने कार को जब्त किया. पुलिस को कार में भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप मिली. जिले में पुलिस ने इन दिनों नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. जिसके चलते हर दूसरे या तीसरे दिन मादक पदार्थ पकड़े जा रहे है.

नशीली सिरप के खेप आने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की. इस दौरान पुलिस के सामने से एक कार निकली. इस पर मजिस्ट्रेट लिखा हुआ था. बावजूद इसके पुलिस ने कार का लगभग 20 किलोमीटर तक पीछा किया. जबकि चालक कार छोड़कर फरार हो गया. उसकी तलाश के लिए जगह-जगह छापे मारे जा रहे हैं. 

पुलिस का कहना है कि इन कफ सिरप की कीमत लगभग 1 लाख 60 हजार है. जबकि कार 9 से 10 लाख रुपये की है. यह कार पिंटू गुप्ता नाम शख्स की है, जिसकी तलाश जारी है. तस्करों की इस करतूत से पुलिस भी हैरान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *