
कमलनाथ ने एक tv चैनल को बताया कि मध्यप्रदेश में कॉंग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 670 किलोमीटर चलेगी इसी बात पर कमलनाथ के खासमखास रहे सलूजा जो कमलनाथ को ठोकर मारकर अब भाजपा में आ चुके है उन्हीं नरेंद्र सलूजा ने कमलनाथ पर जबरदस्त तंज कसा है। सलूजा ने कहा कि गुस्से में अक्सर कमलनाथ भूल जाते हैं कि कहना क्या है।