December 23, 2024
Spread the love

कटनी (20 मई)- प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट भवन के कक्ष क्रमांक 80 में अत्याधुनिक सुविधायुक्त कम्प्यूटर कक्ष का औचारिक शुभारंभ किया। जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से 19 लाख 44 हजार रुपये की लागत से इस कक्ष में आधुनिकीकरण संबंधी कार्य कराया गया है। इस मौके पर विधायक सर्वश्री संजय सत्येन्द्र पाठकसंदीप जायसवालप्रणय प्रभात पाण्डेयजिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की प्रधान ममता पटैलजिला भाजपा अध्यक्ष रामरतन पायलकलेक्टर प्रियंक मिश्रापुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैनजिला पंचायत के सीईओ जगदीश चन्द्र गोमे मौजूद रहे।

*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *