मुरैना मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेष के गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को मुरैना जिले के जौरा पहुंचकर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधिपति श्री जितेन्द्र कुमार माहेष्वरी जी की माताजी श्रीमती मोहन प्यारी देवीजी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री सूरजमल जी माहेष्वरी के निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान हवाई मार्ग से जौरा पहुंचे थे उनके साथ प्रदेश के गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा भी थे। हैलीपेड से मुख्यमंत्री श्री चौहान सीधे न्यायाधिपति श्री जितेन्द्र कुमार माहेष्वरी जी के चंद्रषेखर आजाद रोड स्थित आवास पर पहुंचे जहां उनके द्वारा उनकी मां श्रीमती मोहन प्यारी देवीजी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि माताजी पुण्यात्मा थीं। उन्होंने 97 वर्ष की आयु पूरी की। विवाह के समय भजन गाते हुये उनका वीडियो मैंने देखा। उनके पुण्य प्रताप से माहेष्वरी परिवार समाज की सेवा कर रहा है। भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। मैं उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी दिवंगत आत्मा को शांति दें और माहेष्वरी परिवार को ईष्वर यह दुःख सहन करने की ष्षक्ति प्रदान करें।
श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के साथ गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा, अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री रघुराज कंषाना, जौरा विधायक श्री सूबेदार सिंह रजौधा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री योगेषपाल गुप्ता ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किये। मौके पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक श्री राजेष चावला, कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक श्री आषुतोष बागरी, संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे