May 4, 2025

कटनी (19 मई)- राज्य निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेश नगर पालिका निर्वाचन नियम के तहत प्राप्त शक्तियों का उपयोग करते हुये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने जिले के नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 एवं मतगणना हेतु रिटर्निंग ऑफीसर और सहायक रिटर्निंग ऑफीसरों की नियुक्ति किया है।

            जारी आदेश के अनुसार महापौर पद के लिये नगर पालिका निगम कटनी के लिये रिटर्निंग ऑफीसर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा होंगे। वहीं महापौर पद हेतु सहायक रिटर्निंग ऑफीसर अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो को नियुक्त किया गया है।

            इसी प्रकार नगर निगम कटनी के वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक के लिये डिप्टी कलेक्टर संस्कृति शर्मा को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त किया गया है। नगर निगम कटनी के वार्ड क्रमांक 16 से 30 तक के लिये कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हरि सिंहनगर निगम के वार्ड क्रमांक 31 से 45 तक के लिये कार्यपालन यंत्री जल संसाधन जे.पी. बघेल को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।

            इसी प्रकार नगर परिषद विजयराघवगढ़ का रिटर्निंग आधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विजयराघवगढ़ को तथा नगर परिषद् अध्यक्ष एवं विजयराघवगढ़ के वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक के लिये नायब तहसीलदार रविन्द्र कुमार पटैल को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर बनाया गया है।

            कैमोर नगर परिषद् का रिटर्निंग ऑफीसर तहसीलदार विजयराघवगढ़ को तथा नगर परिषद अध्यक्ष एवं कैमोर वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक के लिये विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आनंद कोरी को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर बनाया गया है।     

            इसके साथ ही नगर परिषद बरही अंतर्गत नगर परिषद अध्यक्ष एवं बरही के वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक के लिये तहसीलदार बरही को रिटर्निंग ऑफीसर एवं नायब तहसीलदार बरही को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त किया गया है।



*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *