कटनी (19 मई)- मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना अंतर्गत भूमि स्वामी अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टों का वितरण गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअली कार्यक्रम के माध्यम से किया। जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष में प्रदेश के वित्त व जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा की उपस्थिति में अधिकार पत्र व स्थाई पट्टों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम क्षेत्र के रामजानकी हनुमान वार्ड निवासी युवक शिवेन्द्र पांडेय को स्थाई पट्टा प्रदान किया गया। शिवेन्द्र ने बताया कि जिस भूमि का स्थाई पट्टा उसे प्रदान किया गया है, उस जमीन पर वह पिछले 20 साल से काबिज था और हर समय जमीन से हटाए जाने का डर बना रहता था, लेकिन अब पट्टा मिलने से वह बहुत खुश हैं। शिवेन्द्र ने स्थाई पट्टा प्रदान किए जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।