January 14, 2025 4:06:47 PM
Spread the love

सिटी टुडे, शिवपुरी। शिवपुरी जिले की तहसील बैराड़ के तहसीलदार आरके जोशी के रिटायरमेंट की पार्टी सुर्खियों में है। दरअसल बैराड़ के तहसीलदार जोशी जी का 31 जनवरी को रिटायरमेंट था। इस मौके पर पटवारियों ने मिलकर तहसीलदार के लिए एक पार्टी का आयोजन किया।

इस आयोजन में शाम के समय बैराड़ के करीब गोल पहाड़िया क्षेत्र में दाल टिक्कर की पार्टी का आयोजन किया गया था। इसमें क्षेत्र के सभी पटवारी सहित संबंधित कर्मचारी एवं तहसीलदार से परिचित लोगों को आमंत्रित किया गया था।

देर शाम तहसीलदार के सरकारी निवास पर डीजे लगवाया गया था जहां जमकर नाच गाना भी हुआ था। नाच गाने के इस कार्यक्रम में अमर्यादित गाना मुझको राणा जी माफ करना और परदेशी परदेशी गाना भी बजाया गया था जिस पर कई पटवारी सहित तहसीलदार थिरकते हुए नजर आए थे। उक्त नाच गाने का वीडियो किसी के द्वारा बना लिया गया और आज अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

इस मामले में बैराड़ तहसील से 31 जनवरी को रिटायर हुए तहसीलदार आरके जोशी का कहना है कि रिटायरमेंट की पार्टी आयोजित की गई थी यह पार्टी उनके निवास पर रखी गई थी। करीब 45 मिनट तक यह पार्टी चली थी जिसमें नाचगाना किया गया था इसमें किसी को कोई बुराई नहीं होनी चाहिए।

शिवपुरी-बैराड़ तहसीलदार R.K जोशी के विदाई समारोह में कुछ यूं किया तहसीलदार और पटवारियों ने डांस, इस तरह के डांस की खूब तारीफ हो रही है। आप भी देखिए-👇

अब देखके आनंद ले रहे है तो आगे भी शेयर जरूर करे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *