December 23, 2024
Spread the love

सिटी टुडे। इस समय सेलिब्रिटीज में शादियों का जबरदस्त सीजन चल रहा है. एक नाम और जुड़ गया है अभिनेत्री हंसी परमार का खास बात यह है कि अभिनेत्री हंसी ने अपना जीवनसाथी मुंबई से नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के चंबल अंचल के ग्वालियर जिले से चुना है. गुजरात के जूनागढ़ की रहने वाली हंसी ने ग्वालियर के रहने वाले आकाश श्रीवास्तव के साथ 7 फेरे लिए हैं. हंसी का कहना है कि अब मेरा दिल मध्यप्रदेश में धड़केगा, ग्वालियर की बहू बनने पर उन्हें बहुत खुशी है.

बॉलीवुड और टीवी अभिनेत्री हंसी परमार ने चंबल में आकर अपना जीवन साथी चुना है. अब वह ग्वालियर की बहू बन गई हैं. गुजरात के जूनागढ़ की रहने वाली अभिनेत्री हंसी परमार टीवी और फिल्म के क्षेत्र में प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं, और वह लंबे समय से मुंबई में रहकर काम कर रही हैं. लेकिन इन्होंने अपने जीवनसाथी के रूप में ग्वालियर के रहने वाले आकाश श्रीवास्तव को चुना है (Hansi Parmar and Akash wedding). बीती रात अभिनेत्री हंसी परमार और आकाश श्रीवास्तव की शादी संपन्न हुई.

ग्वालियर के आकाश श्रीवास्तव से रचाया ब्याह

हंसी काम के लिए भटकती रहीं: हंसी परमार ने बताया है कि ”वह गुजरात से महाराष्ट्र पहुंची और उसके बाद फिल्मों में काम करने के लिए वह लगातार भटकती रहीं. उसी दौरान उनकी मुलाकात आकाश श्रीवास्तव से हुई, वह जिस मल्टी में रहने पहुंची उसके पास ही आकाश रहते थे. यही दोनों का मिलना जुलना शुरू हुआ और उसके बाद दोनों ने एक दूसरे को समझा, प्यार हुआ और प्यार के बाद अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं”.

हंसी बोलीं-अब MP में धड़केगा दिल: ग्वालियर में बीती रात हंसी परिवार और आकाश श्रीवास्तव की शादी संपन्न हुई. शादी में खूब नाच, गाना हुआ. हंसी परमार का कहना है कि मेरा जन्म भले ही गुजरात में हुआ है और मैंने अपना कैरियर मुंबई में संभाला है. लेकिन मेरा दिल अब मध्यप्रदेश में धड़केगा. उन्होंने कहा कि वह पहले कभी ग्वालियर नहीं आई लेकिन अब ग्वालियर की बहू बनने पर उन्हें बहुत खुशी है.

हंसी परमार बनीं चंबल की बहू

Bhopal ब्यूटी शो के आयोजन में पहुंचीं फिल्म अभिनेत्री अमृता राव, बोलीं- इस शहर की खूबसूरती हर बार लगती है नई शादी में बदली दोस्ती: वहीं अभिनेत्री हंसी के पति बने आकाश का कहना है कि ”उन्होंने कभी नहीं सोचा था की हंसी से उनकी शादी होगी”. उन्होंने बताया है कि ”हंसी से काफी पुरानी मुलाकात है और हम दोनों एक दूसरे का सुख-दुख शेयर करते थे. साथ ही हम दोनों एक दूसरे पर विश्वास करते थे. मेल मुलाकात के बाद प्यार हुआ और अब यह प्यार शादी में बदल गया है”.

कई फिल्मों, टीवी सीरियल में किया काम: बता दे हंसी परमार लोकप्रिय टीवी शो जैसे बालिका वधू, गीत हुई सबसे पराई, काली एक अग्नि परीक्षा में काम कर चुकी हैं. इसके साथ ही हंसी परमार कई फिल्मों जैसे रन बेबी रन, खिलाड़ी नं. 201, फोर्टी प्लस, जूनून, विशुद्धि और काला धनी धमाल आदि में भी काम कर चुकी हैं. जल्द ही उनकी अपने पति आकाश के साथ एक सांग एलबम रिलीज होने जा रही है.

परिवार के साथ हंसी परमार

चंबल की तरफ बढ़ा बॉलीवुड हस्तियों का रूझान: गौरतलब है कि चंबल के प्रति लगातार बॉलीवुड हस्तियों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है. यही कारण है कि चंबल में अब कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है तो वहीं अब बॉलीवुड अभिनेत्री और अभिनेता चंबल में अपने जीवनसाथी तलाश रहे हैं. इससे पहले भी मशहूर सिंगर बप्पी लहरी की चंबल की लड़की से शादी हुई है. मुरैना में उनकी ससुराल थी.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *