
शिवपुरी जिले के पोहरी अनुभाग में पुलिस ने मादक पदार्थों की अवैध खेती के मामले में अब तक की बडी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छर्च थाना क्षेत्र के ग्राम देहदे-ककरा के जंगल में पुलिस ने करोड़ों रुपए की अफीम की अवैध खेती को पकड़ा है. पोहरी एसडीओपी के नेतृत्व में तीन थानों के पुलिस बल द्वारा इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि देहदे-ककरा के बीच जंगल में एक आदिवासी की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही थी। इसकी सूचना जैसे ही रविवार की शाम पुलिस को मिली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी जहां जंगल में पहाड़ी के किनारे करीब 3 बीघा के एक खेत में बड़ी मात्रा में अफीम की अवैध खेती की जा रही थी। पुलिस मौके पर से अफीम के पौधों को उखाड़ने की कार्यवाही में जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों की माने तो जल्दी पुलिस इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मामले का खुलासा करेगी।