सिटी टुडे। बड़े बड़े व्यापारी कैसे ज़िम्मेदार अधिकारिओं को अदायगी देकर करोड़ो की राजस्व चोरी कर शासन को चूना लगाते हैं और यही महा भ्रष्ट अधिकारी शासन की छवि को धूमिल करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते। ताजा मामला सामने आया है जहां शिवपुरी-जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के गुना-शिवपुरी फोरलेन हाइवे से जीएसटी की फ्लाइंग टीम ने सुपारी से भरे आयशर ट्रक को पकड़ा। ट्रक में जीएसटी चुराकर सुपारी भरकर ले जाया जा रहा था। जीएसटी की टीम ने तक को जप्त कर कोलारस थाना पुलिस के सुपुर्दगी में रखवाया गया हैं।
जानकारी के मुताबिक़ ट्रक नम्बर KA 14 C3344 सुपारी भरकर कर्नाटक से कानपुर पानमसाला फैक्ट्री ले जाया जा रहा था लेकिन इसकी भनक जीएसटी टीम को लग गई थी। इसके बाद ट्रक को जीएसटी टीम ने पकड़ा था। जीएसटी अधिकारी जया ने बताया कि जीएसटी चोरी कर ट्रक में सुपारी भरकर ले जाए जा रही थी। ट्रक में भरी सुपारी पर 2 लाख 45 हजार रूपये की पेनल्टी लगाई गई। बताया गया हैं कि ट्रक में 120 क्विंटल से अधिक 175 बोरियों में सुपारी भरकर कर्नाटक से कानपुर ले जाया जा रहा था।