व्यापारियों द्वारा मंडी सचिव के संरक्षण में मंडी टैक्स और GST की चोरी, ट्रांसपोर्ट माफियाओं की शह पर ट्रक ऑपरेटर कर रहे हैं मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन
सिटी टुडे। 19 सितंबर को शिवपुरी के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उमेश चंद्र कौरव एवं तहसीलदार शिवपुरी सिद्धार्थ शर्मा ने देर शाम को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गुना नाके के पास एक ट्रक MP 09 HJ 1737 रुकवाकर जांच की तो पाया कि इसमें 300 क्विंटल मूंगफली दाना बिना मंडी टैक्स और जीएसटी के भरा हुआ था। इसके बाद मंडी टैक्स तथा जीएसटी नहीं देने का प्रकरण दर्ज करते हुए ट्रक को जप्त किया गया है। एसडीम श्री गौरव के मुताबिक यह मूंगफली दाना शिवपुरी के व्यापारी का है जो इंदौर भेजा रहा था परंतु जब सिटी टुडे की टीम ने उनसे संबंधित व्यापारी का नाम पूछा तो उन्होंने फोन काट दिया इससे लगता है यह किसी बाहुबली सफेद पोश व्यापारी का बिना जीएसटी मंडी टैक्स चुका मूंगफली दाना है, ज्ञात हो के शिवपुरी मंडी सचिव तथा यहां के कुछ बाहुबली व्यापारीयो और ट्रांसपोर्ट माफियाओं की मिली भगत से शासन को राजस्व की हानि लंबे समय से तैनात विवादित संभागीय संयुक्त संचालक के संरक्षण में संभाग में प्रतिदिन 50 लख रुपए में हो रही है।