सिटी टुडे। मप्र के भिंड जिले के एक गांव में आशियाने उजड़ रहे हैं। कई घरों की दीवारों में दरार आ चुकी है, कुछ दीवारें गिर चुकी हैं। कुछ की ढहने की कगार पर है। गोहद अनुविभाग के डांग सरकार क्षेत्र के दिलीप सिंह का पुरा बंजारे का पुरा गांव में। यहां करीब साढ़े तीन हजार आबादी का गांव है। ये गांव को पत्थर माफियाओं ने उजाड़ने की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया। इन गांव के रहवासियों के घरों से सौ कदम दूरी पर खदानों की सरहद शुरू हो जाती है। जहां पत्थर माफिया आए दिन कभी भी खदानों में विस्फोटक लगाकर पत्थर को तोड़ते है। जब खदानों से पत्थर निकाले जाते है तो कई किलोमीटर दूर तक आवाज सुनाई देती है। वहीं इन गांव के रहवासियों को इस का दर्द झेलना होता है।
गांव के बंटी शाक्य का कहना है कि मेरे परिवार इस गांव में करीब पचास साल रह रहा है। मेरे घर तक पत्थर माफिया खदान से पत्थर निकालते हुए आ गए है। खदान में विस्फोट होने पर मेरे घर की दीवार गिर गई है। खदानों में होने वाले विस्फोट के पत्थर के टुकड़े मेरे घरों में आते है। कुछ भी सुनाई नहीं देता है। खदान से टूटकर आने वाले पत्थर से मेरा दो बार सिर फूट चुका है। मैंने एक बार शिकायत की थी तो पत्थर माफियाओं ने गोली मारने तक की धमकी दे दी थी। कई बार शिकायत की पर कोई सुनने वाला नहीं है। बंटी एक पैर से विकलांग है। वहीं उसके भाई का भी सड़क हादसे में एक पैर खराब हो गया। इसलिए दोनों ही ज्यादा चलने फिरने में असमर्थ है। उनका कहना है कोई भी सुनने वाला नहीं है।
गांव के रामप्रसाद जाटव का कहना है कि दो दिन पहले खदान में ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट की धमक इतनी तेज थी कि घर की दीवार ढह गई। ये ब्लास्ट दो दिन पहले हुआ था। अब फिर से दीवार बनवाना पड़ेगा। पीड़ित का कहना है कि इस गांव में हर एक घर की दीवार, छतों दरार आ चुकी है। ये दरार आने की मुख्य वजह खदान में होने वाले ब्लास्टिंग है। वहीं राम प्रसाद के पड़ोसी सुल्तान सिंह ने दैनिक भास्कर से चर्चा करते हुए कहा कि ब्लास्टिंग की धमक से मेरे गांव को बहुत नुकसान हो रहा है। मेरे पड़ोसी पहले दिल्लीराम के घर की दीवार टूटी थी अब रामप्रसाद की दीवार टूट चुकी है। पिछले कई सालों से इसी तरह से रहते आ रहे है। पहले कलेक्टर आए थे। हम सभी ने मिलकर शिकायत की थी। वे लिख लिखकर चले जाते है परंतु कोई सुनवाई नहीं होती। अब शिकायत क्यों करें कोई करता है तो मर जाएं।
वहीं गांव की महिला आरती जाटव का कहना है कि खदानों से आने वाले पत्थरों से घरों में भारी नुकसान हो रहा है। पक्की छत भी नहीं बनवा पाते है। पत्थर से छतें टूट जाती है। इसलिए टीन व सीमेंट की चादर डलवाते है। ब्लास्टिंग के समय घरों में आने वाले पत्थरों के टुकड़ों से जान माल को खतरा है। धमक इतनी तेज होती है कि अलमारी में रखे बर्तन जमीन पर गिर जाते हैं।
वहीं गांव की रेनू सिंह जाटव का कहना है कि कुछ दिन पहले खदान में ब्लास्टिंग हुई थी। मेरे पक्के मकान की दीवार में टूट गई है। दीवार फट जाने के कारण छत गिरने का डर सताने लगा है। ये महिला कहने लगी साहब हम लोग गरीब है। कोई सुनने वाला नहीं है। ये खदान को चला रहे है वे बहुत पहुंच वाले है। वे डराते धमकाते भी है।
इसके बाद बकरी चरा रहे बाबूराम जाटव को पता चला कि गांव में कुछ लोग है जाे ब्लास्टिंग के कारण घरों में दीवार टूटने की जानकारी ले रहे हैं। इस पर बकरियां को खेतों में छोड़कर किसान अपने घर में ले गया। उसे आस थी कि मेरे इस दर्द को दैनिक भास्कर की टीम उचित मंच तक ले जाएगी। पीड़ित ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि ब्लास्टिंग की वजह से मेरे घर में दरार आईं है। दीवार गिरने की कगार पर है। इससे पहले दो बार छत, खदानों की धमक से वजह से टूट चुकी है। अब टीन की चादर ढाली है।
क्रेशर की धूल कर रही बीमार
इस गांव के लोगों को सबसे ज्यादा सर्दी, जुखाम व आस्थमा की बीमारी हो रही है। कारण यह बताया जा रहा है कि गांव के नजदीक खदानों से धूल उड़कर घरों में आती है। ये धूल के कण करीब एक किलोमीटर दूर तक हवा के साथ उड़कर जाते है। क्रेशर से उड़ने वाले ये धूल के कण लोगों को बीमार कर रहे है। वे आस्थमा के शिकार हो रहे है।
खनिज अधिकारी बोले- जांच कराएंगे
वीडियो वायरल देखे थे परंतु कोई सूचना अब तक नहीं है। विस्फोट को लेकर मुझे कोई जानकारी नहीं है। मैं पूरे मामले की जांच कराऊंगा।