
सिटी टुडे। आज दिनांक 7 मई को ग्वालियर में बाल भवन सभागार में आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जयंती एवं मामा माणिकचंद वाजपेयी जी की स्मृति में पत्रकारो का सम्मान का आयोजन किया गया।
इस समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित श्री रविन्द्र शुक्ला जी, (पूर्व शिक्षा मंत्री उप्र एवं अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदी साहित्य भारती) ने उपस्थित श्रोताओं को अपने वक्तव्य की स्वरमाला में पिरोकर रखा। साथ ही श्री रविंद्र शुक्ल ने कहा कि पत्रकारों को खबर लिखते हुए ध्यान रखना चाहिए कि उनकी लेखनी से हमारे समाज और देश के प्रति विकृति उतपन्न न हो।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉक्टर हरिमोहन शर्मा जी ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए वर्तमान समय में पत्रकारिता की गिरती साख के लिए चिंता व्यक्त की। डॉक्टर हरिमोहन शर्मा ने इसके लिए पत्रकारिता संस्थाओं के प्रबंधन द्वारा व्यापारिक मजबूरियों के खातिर खबरों को उचित स्थान न देना भी जिम्मेदार बताया क्योंकि पूरी जी जान लगाकर खबर जुटाकर शब्दों में पिरोने के लिए मेहनत करने वाले संवाददाता के मन मस्तिष्क पर विपरीत प्रभाव पड़ता है वहीं पत्रकारों को भी अपनी कार्यशैली की गरिमा बनाये रखने की आवश्यकता है।
इस समारोह में चयन समिति द्वारा 15 पृथक पृथक श्रेणियों में अत्यंत मशक्कत के बाद 300 से अधिक नामों पर विचार करने के उपरांत 15 पत्रकारों को इस सम्मान हेतु चयन किया गया।
मामा माणिकचंद वाजपेयी न्यास के अध्यक्ष श्री दीपक सचेती जी समारोह की अध्यक्षता करते हुए पत्रकार साथियों से कहा कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी को देश के महापुरुषों पर शोध कर लेख प्रकाशित कर युवाओं को उनके योगदान और बलिदान से अवगत कराने की आवश्यकता बताई जिससे युवा पीढ़ी के हृदय में राष्ट्र के प्रति भावना विकास किया जा सके।
इन पत्रकारों का हुया सम्मान
1 राजेन्द्र ठाकुर – श्रेष्ठ नवोदित पत्रकार
2 शुभम चौधरी – उत्कृष्ट कार्य हेतु
3 रुपाली -श्रेष्ठ नवोदित महिला पत्रकार
4 अजय शर्मा- श्रेष्ठ डिजिटल मीडिया पोर्टल
5 श्याम पाठक- श्रेष्ठ शिक्षक पत्रकार
6 केदार जैन – श्रेष्ठ छायाकार
7 नितिन शुक्ला – श्रेष्ठ नागरिक संवाद सोशल मीडिया
8 हरीश उपाध्याय- श्रेष्ठ लघु समाचार पत्र
9 अनिमेश शर्मा – श्रेष्ठ आंचलिक पत्रकार
10 सर्वेश पुरोहित – श्रेष्ठ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार
11 ब्रजमोहन शर्मा – श्रेष्ठ सांध्य दैनिक पत्रकार
12 सुरेन्द्र माथुर – श्रेष्ठ रेडियो पत्रकार सम्मान
13 जोगेंद्र सेन – श्रेष्ठ संवाददाता सम्मान
14 हरीश दुबे – श्रेष्ठ पत्रकारिता सम्मान
15 हरीश दिवेकर – श्रेष्ठ डिजिटल प्लेटफार्म