
सिटी टुडे। गत दिवस भारतीय जनता पार्टी से अलविदा लेकर कांग्रेस के हाथों में हाथ मिलाने के बाद आज रविवार दोपहर दीपक जोशी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी से आशीर्वाद लेने उनके निवास पर पहुंचे। सौजन्य मुलाकात के बाद श्री पचौरी ने भगवान श्री परशुराम जी का फरसा भेंट करने के साथ ही कांग्रेस चिन्ह से सुसज्जित साफी पहना कर दीपक जोशी का स्वागत भी किया।
ज्ञात हो कि दीपक जोशी छात्र राजनीति के समय से ही सुरेश पचौरी के सानिध्य में रहकर सक्रिय रहे हैं। जोशी ने श्री पचौरी से आशीर्वाद लेते हुए कहा कि मुझे आपका निरंतर स्नेह एवं मार्गदर्शन मिलता रहे श्री पचौरी ने भी उनको इस अवसर पर कुछ दिशा निर्देश देकर मध्यप्रदेश में कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए चर्चा की।
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश की कांग्रेस की राजनीति में सुरेश पचौरी ही ऐसे नेता है जिनकी आज भी युवक कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ताओं व नेताओं से आत्मीय संबंध है इसके साथ-साथ वह ब्राह्मण समाज में भी अच्छी मजबूत पकड़ रखते है। सुरेश पचौरी ने युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री रहते हुए स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी तथा श्री राजीव गांधी के नेतृत्व में उत्तर भारत में ही नहीं संपूर्ण देश में कांग्रेस की युवा शक्ति को मजबूत किया था शायद यही कारण था 1985 के विधानसभा चुनाव में 55 से अधिक युवा नए चेहरे नेताओं को विधानसभा में पहुंचने का अवसर मिला था।