May 22, 2025
Spread the love

सिटी टुडे। फिल्म OMG-2 को लेकर प्रदेशभर में चौतरफा विवाद हो रहा है। पहले महाकाल मंदिर के पुजारी इस फिल्म को लेकर आपत्ति जता चुके है,  इसमें फिल्माए एक सीन को लेकर विरोध हो रहा है। ‘ओएमजी 2’  फिल्म को लेकर आगर में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का पुतला फूंकते हुए ऐलान किया है कि इस फिल्म से यदि आपत्तिजनक दृश्य नहीं हटाए गए तो विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं, अब इस विवाद में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का नाम भी जुड़ गया है। दतिया में शिव महापुराण कथा में उन्होंने इस फिल्म पर कहा कि फिल्म बनाने वालों को शर्म आना चाहिए। देवादि देव महादेव को कचौड़ी की दुकान पर कचौड़ी लेते हुए दिखा रहे हो। यदि तुम्हारी बाप को कचौड़ी लेते हुए दिखाते तो मुझे खुशी होती।

बता दें कि, आध्यात्मिक नगरी दतिया में शिव महापुराण कथा चल रही है। इसका आयोजन प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कर रहे हैं। शुक्रवार को कथा सुनने लगभग 5 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। पंडाल में सबसे आगे बैठने के लिए श्रद्धालुओं ने रात से डेरा जमा लिया था।

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने फिल्म OMG-2 का विरोध करते हुए कहा कि फिल्म बन गई, उस फिल्म में शंकर भगवान को कचौड़ी की दुकान पर कचौड़ी मांगते हुए दिखाय गया है। कभी तुम्हारे बाप को कचौड़ी मांगते हुए दिखाते तो मुझे बड़ी प्रसन्नता होती। देवादि देव महादेव को तुम कचौड़ी मांगते हुए दिखा रहे हो। महादेव को तुम दरवाजे पर भीख मांगते हुए दिखा रहे हो। हमको पसंद नहीं है महाराज। कोई हनुमान जी का रूप रखकर, कोई शंकर जी का रूप रखकर, कोई रामजी का रूप रखकर, कोई कृष्ण का रुप रखकर, हमारी कथा में मंच के सामने व्यास पीठ के सामने कोई नाचता है तो कैमरे वालों से मना कर देते हैं कि एक का भी फोटो नहीं दिखना चाहिए। हमारे देवता इस पृथ्वी पर तुम्हारे मनोरंजन के लिए पैदा नहीं हुए हैं। तुम्हारे जीवन के अहंकार का भंजन करने के लिए पैदा हुए हैं। हमारे सनातन धर्म का अपमान हो, हमारे सनातन धर्म को नीचा दिखाया जाए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *