श्री गीता रामेश्वरम ट्रस्ट ने किया मीडियाकर्मियों का सम्मान
इंदौर। सकारात्मक नज़रिये और लेखनी से शहर के विकास को नई दिशा देने का कार्य इंदौर के मीडिया जगत ने सदा किया है।
यह बात कांग्रेस के अ भा सचिव और पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने कही। श्री पटेल गीता रामेश्वरम ट्रस्ट द्वारा आयोजित पत्रकार मिलन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। श्री पटेल ने कहा कि जब मीडियाकर्मी बेहतर कार्य करते हैं तो समाज़ का दायित्व बनता है कि उनके कार्यों का मूल्यांकन करें और समय समय पर उन्हें प्रोत्साहित भी करे।
समारोह में ट्रस्ट द्वारा शहर के अनेक वरिष्ठ और महिला पत्रकारों को शाल -श्री फल, स्मृति चिन्ह और अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी, महासचिव हेमंत शर्मा और स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।अतिथियों ने कहा कि सम्मान पाने वाले पत्रकार इंदौर की स्वर्णिम परम्परा का निर्वाह कर रहे हैं।प्रारम्भ में पूर्व विधायक श्री पटेल ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन मदन परमालिया ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक, वेब मीडियाकर्मी मौजूद थे।कार्यक्रम के पश्चात सभी ने स्वर लहरियों के साथ मालवी व्यंजनों का आनंद लिया।