मध्य प्रदेश में भाजपा का सीएम फेस कौन होगा, ये अब चर्चा का विषय बनता जा रहा है. दरअसल बीते दिनों भोपाल आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने संकेत दिया था कि आने वाले वक्त में सीएम शिवराज मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होंगे. हालांकि उन्होंने ये कहा था कि अभी सीएम शिवराज जी ही हैं. अब मध्य प्रदेश के चुनाव संयोजक और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बयान ने खलबली मचा दी है.
बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने घुमाते हुए कहा कि कुछ फैसले हम लेते हैं और कुछ चीजें पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है और जब तक कुछ तय नहीं होता है, इसका कोई जवाब नहीं दे सकते हैं. उनके इस बयान के बाद अब फिर से बीजेपी के सीएम फेस को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.
जब नरेंद्र सिंह तोमर से पत्रकारों ने ये सवाल किया कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के लिए किसका नाम और किसका चेहरा होगा. इस सवाल को तोमर ये कहकर टाल दिया. बोले- ‘इसका फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड द्वारा तय किया जाएगा. उन्होने कहा कि पार्टी में कुछ चीजें मेरे द्वारा तय होती है, कुछ चीजें अध्यक्ष द्वारा तय की जाती है और कुछ चीजें पार्लियामेंट्री बोर्ड में सामूहिक रूप से तय होती हैं. जब तक कोई चीज तय नहीं होती है, मैं उसका जवाब नहीं दे सकता.’
बीजेपी द्वारा जारी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट के बाद भी कुछ जगहों पर विद्रोह के स्वर उठे हैं. बीजेपी इस मामले में डैमेज कंट्रोल कैसे करेगी, इस सवाल के जवाब पर तोमर ने कहा, ‘भाजपा जीवंत राजनीतिक दल है, मनुष्यों का दल है, कार्यकर्ता आधारित का दल है. प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है. जहां एक से अधिक लोग होते हैं वहां विभिन्न मत होते हैं और उन मतों आधार पर ही निर्णय की प्रक्रिया होती है. कुछ लोगों का मत अलग होता है, लेकिन बातचीत के द्वारा उसे सुलझा लिया जाता है.’