December 23, 2024
Spread the love

भारत के सभी स्टेशन में से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन सबसे ज्यादा कमाई करने वाला स्टेशन है. आइए जानते हैं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railways Station) की कुल कमाई कितनी है. रेलवे स्टेशन से होने वाली कमाई के एक हिस्से को नॉन फेयर रेवेन्यू (Non Fare Revenue) के नाम से भी जाना जाता है. नॉन फेयर रेवेन्यू उस आय के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो रेलवे को ब्रांडिंग, स्पॉन्सरशिप, क्लॉक रूम और वेटिंग हॉल इन सब से मिलते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की कुल कमाई ₹2500 करोड़ रुपये यानी करीब ₹25 अरब रुपये के बराबर है. रेलवे की कमाई का मुख्य स्रोत यात्रियों और माल भाड़े से होती है. गौरतलब है कि भारतीय रेलवे हर साल करीब 60000 करोड़ रुपए की कमाई इस तरह से करता है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाद कमाई करने के मामले में दूसरा नाम आता है, हावड़ा रेलवे स्टेशन (Howrah Railway Station) का. वहीं तीसरे नंबर पर दिल्ली का हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन है. कमाई करने के मामले में 4वां पायदान सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन (Secunderabad Railway Station) का है जबकि 5वां पायदान अहमदाबाद रेलवे स्टेशन (Ahmedabad Railway Station) का है. आपको बता दें कि इन रेलवे स्टेशन की कमाई करीब 1000 करोड़ रुपए से लेकर 1800 करोड़ रुपये तक है. साल 2022-23 को लेकर रेलवे बोर्ड ने जानकारी दी थी कि उसने करीब 1 लाख 74 हजार करोड़ रुपये की कमाई की है जिसमें रेलवे काउंटर से हुई टिकट बुकिंग की कमाई शामिल नहीं है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *