July 12, 2025
Spread the love

ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी की भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत की गई है। शिकायत में बताया गया है कि भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी ने अपना अपराधिक रिकार्ड छिपाया है,उन पर सात अपराध दर्ज हैं।

इमरती देवी के खिलाफ 7 मुकदमों में से 6 मुकदमें डबरा सिटी थाने में और 1 मुकदमा पिछोर थाने में दर्ज हैं। नामांकन निरस्त कर अपराधिक केस दर्ज करने की मांग की गई है। नियम के अनुसार शपथ पत्र में झूठी जानकारी देना या छिपाना अपराध माना जाता है और प्रत्याशी का फॉर्म निरस्त किया जा सकता है।

शिकायतकर्ता संकेत साहू ने शिकायत में बताया है कि इमरती देवी पत्नी पूरन सिंह निवासी चीनोर रोड डबरा ने जानबूझकर अपराधिक प्रकरण एवं तथ्य छिपाकर फार्म भरने व सुप्रीम कोर्ट के न्याय दृष्टांतों का उल्लंधन किया है। इमरती देवी पर डबरा शहर के थाने में अपराध क्रं 633 वर्ष 2007 इसमें धारा 353, 186,427 और 147 हैं। अपराध क्रं 634 धारा 341, व 145, अपराध क्रं 653 धारा 420,467,471,201,120बी, अपराध क्रं 668 धारा 500, 506 ,अपराध क्रं 602 धारा 341,147, अपराध क्रं 817 धारा 188 व धारा तीन लोक संपत्ति नुकसान व निवारण विरूपण अधिनियम 1984 के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वहीं शिकायत में यह भी बताया गया है कि इमरती देवी ने 2008 के चुनाव में भी नामांकन फार्म में अपराध छिपाए थे और इसके बाद वाले चुनाव में भी यही किया। लोक प्रतिनधित्व अधिनियम की धारा 125 ए के तहत शपथ पत्र में तथ्य छिपाकर झूठी जानकारी देना अपराध है। इसके साथ ही रिवाल्वर की कीमत नामांकन पत्र में कम दर्शाने और शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट न उपलब्ध कराने पर भी आपत्ति की गई है।

भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी के संबंध में शिकायत मिली है, शपथ पत्र की जांच रिटर्निंग अधिकारी नहीं करता। यह प्रत्याशी द्वारा प्रदान किया जाता है : मुनीष सिंह सिकरवार, रिटर्निंग अधिकारी, डबरा विधानसभा

इस मामले में इमरती देवी का कहना है, “उनके ऊपर 2 केस दर्ज थे, जिनमें वे बरी हो गईं हैं. मेरे खिलाफ अभी कोई मामला दर्ज नहीं है, मेरा फार्म सही भरा है.” 

वहीं मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह की मुश्‍किलें बड़ सकती हैं। अजब सिंह कि खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।

अजब सिंह ने नाम यह वारंट चेक बाउंस और जालसाजी के एक मामले में न्यायिक दंडाधिकारी देशना जैन की अदालत ने जारी किया है। अजब सिंह को 8 नवंबर को कोर्ट में पेश होने के लिए बुलाया गया है। इस मामले में प्रकरण के फरियादी ने पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाई है कि क्षेत्र में प्रचार करते घूम रहे आरोपी कुशवाह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए।

फरियादी ने की गिरफ्तारी की मांग

वहीं फरियादी ने निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र लिखा है। जिसमें उसने गिरफ्तारी की मांग की है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज नाम वापसी का आखिरी दिन है। ऐसे में अजब सिंह कुशवाहा की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *