सिटी टुडे। एक समय था जब बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में पंजाबी सुपरस्टार कलाकारों की भरमार थी फिर बॉलीवुड की आन बान और शान बने तीन खान भाईजान। लेकिन लंबे समय के बाद रणबीर कपूर और बॉबी देओल की जोड़ी के दमदार एक्शन से लबालब और पंजाबी गायक की दमदार पंजाबी आवाज में जोशीला गाना अर्जुन वेली ने इस पिक्चर के रिलीज़ होने से पहले जारी ट्रेलर के द्वारा ईशारा कर दिया था कि ये एक बड़ी सुपरहिट पिक्चर होगी। हुआ भी यही 1 दिसम्बर 2023 को फ़िल्म रिलीज हुई और पहले ही दिन 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर गई।
रणबीर कपूर और बॉबी देओल की इस फिल्म का अब अगला टारगेट शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान और जवान है। इस फ़िल्म का निर्देशन अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा नद किया है। रणबीर कपूर और बॉबी देओल के एनिमल से जुड़ा लुक जब वायरल हुआ था तो उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं इतना ही फिल्म के ट्रेलर और अर्जुन वेली गाने ने भी फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया था।