December 23, 2024
Spread the love

श्रीमन्त सिंधिया को सीएम बनाने के लिए पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने मेला व्यापारी संघ के साथ अचलेश्वर पर अभिषेक कर मनौती मांगी ग्वालियर।

पूर्व विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री रमेश अग्रवाल के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी तथा अन्य मेला पदाधिकारियों, व्यापारी बंधुओं के साथ श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर पर शिव अभिषेक एवं विधि विधान के साथ पूजन कर भोले बाबा से केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव उपरांत मध्यप्रदेश में गठित होने वाली सरकार का मुख्यमन्त्री बनाए जाने के लिए मनौती मांगी गई। अचलेश्वर मंदिर परिसर में शिव अर्चना के श्लोक गूंजते रहे। जलाभिषेक में पूर्णाहुति पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने दी। पूजन व अभिषेक के बाद चर्चा में मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया एवं प्रवक्ता अनिल पुनियानी ने कहा कि मध्यप्रदेश में २०२३ के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक बम्पर जीत का श्रेय श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया को ही जाता है।

इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी सिंधिया समर्थक दावा कर रहे है कि श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे मप्र के अगले मुख्यमंत्री, बेशक ये कार्यकर्ताओं के अपने प्रिय नेता के प्रति निष्ठा और उत्साह है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *