22 जनवरी 2024 को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है। इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशभर से लोग अयोध्या पहुंचने वाले हैं। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले दिल्ली और अहमदाबाद से इंडिगो अपने फ्लाइट ऑपरेशन की शुरुआत करने जा रही है। रामलला के दर्शन करने की इक्छुक भक्तों के लिए ये अच्छी खबर है।
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (Maryada Purushottam Shri Ram International Airport) इस महीने के आखिर तक तैयार हो जाएगा और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे।
बुधवार को एक रिलीज में, इंडिगो ने कहा कि ये एयरपोर्ट से ऑपरेट होने वाला पहला विमान होगा और अयोध्या, एयरलाइन की 86वां घरेलू डेस्टिनेशन होगा।
“दिल्ली से उद्घाटन उड़ान 30 दिसंबर, 2023 को अयोध्या पहुंचेगी। इसके बाद, 6 जनवरी, 2024 से दिल्ली और अयोध्या के बीच सीधी उड़ान के लिए कमर्शियल ऑपरेशन शुरू होगा। इसके बाद 11 जनवरी 2024 से अहमदाबाद और अयोध्या के बीच हफ्ते में तीन उड़ानें शुरू होंगी।”
इंडिगो के ग्लोबल सेल्स हेड विनय मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली और अहमदाबाद-अयोध्या को जोड़ने वाली नई उड़ानें अयोध्या को देश के एविएशन मैप पर ले आएंगी।
दिल्ली-अयोध्या 2,999 रुपए
इंडिगो एयरलाइंस ने ये भी बताया कि, 2,999 रुपए से हवाई किराए की शुरुआत होगी। एयरलाइंस ने अयोध्या जाने वालों से लिंक https://www.goindigo.in पर विजिट कर यात्रियों से टिकट की बुकिंग करने का अनुरोध किया है। इंडिगो ने ये भी बताया कि, 2,999 रुपए का एयर फेयर 30 दिसंबर, 2023 को लागू होगा। यह ऑल इंक्लूसिव सबसे न्यूनतम वनवे फेयर है। इंडिगो ने ये भी जानकारी दी कि, ये वनवे फेयर लिमिटेड सीट के लिए लागू है।
DGCA ने अयोध्या एयरपोर्ट को दिया एयरोड्रम लाइसेंस
वहीं एविएशन रेगुलेटर DGCA ने आज गुरुवार को आगामी अयोध्या हवाई अड्डे के लिए एयरोड्रम लाइसेंस जारी किया। इस हवाई अड्डे को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की तरफ से लगभग 350 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। आज गुरुवार को AAI ने कहा कि एयरपोर्ट को सभी मौसम की स्थिति के लिए पब्लिक यूज कैटेगरी में एयर पोर्ट लाइसेंस दिया है।