वन-राजस्व ग्रामों के मामलों का निराकरण होगा, भील-भिलाला-पटेलिया समुदाय के जाति प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया सरल होगी, चीता मित्र सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री, 350 चीता मित्रों को प्रदाय की साइकिलपर्यटन से जुडे 40 से अधिक रोजगार-धंधो को विकसित करेंगे- केन्द्रीय वन मंत्री श्री यादवपर्यटन के आकर्षण का केन्द्र बनेगा कूनों- वन मंत्री मप्र शासन श्री चौहान
श्योपुर 26 फरवरी 2024 मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम सेंसईपुरा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चीता प्रोजेक्ट इस क्षेत्र की शान है और इस दिशा में लगातार काम किया जाएगा, केवल वन्य जीव के माध्यम से नहीं बल्कि हर क्षेत्र में बहुआयामी विकास पर ध्यान देते हुए इस क्षेत्र को विकसित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गरीब कमजोर वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। हम उनके सपने को साकार करेंगे। चीता पुर्नस्थापन के लिए रिजर्व फॉरेस्ट बनाने की कल्पना की गई और प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में यह धरातल पर उतरी, मध्यप्रदेश आज टाइगर स्टेट में नंबर वन है। गिद्धो के संरक्षण में भी हम नंबर वन है और लेपर्ड के संरक्षण में भी नंबर वन बने है, चीता में भी हम नंबर वन है, अब हमारी जिम्मेदारी इकोनॉमी बदलने की है। पीएम श्री मोदी जी ने लोगों के जीवनस्तर में बदलाव लाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की, जिसके बेहतर परिणाम हमारे सामने है। बैगा, सहरिया एवं अन्य अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए विशेष प्रोजेक्ट के तहत आवास स्वीकृत किये गये है।उन्होंने कहा कि कूनो में स्थानीय लोग रोजगार के साथ-साथ बहु उदेशीय वन गतिविधियों को संचालित करेंगे। कूनो को इको टूरिज्म का हब बनाया जायेगा। आने वाले समय में कूनो में ही लगभग 2 लाख लोगो को रोजगार उपलब्ध होगा। गांधी सागर अभ्यारण में भी ऐसी गतिविधियों को संचालित करेंगे। लोगो को घरों में ही रोजगार उपलब्ध होगा। साथ ही वन्य जीवों,जंगल का भी संरक्षण होगा।मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि वन एवं राजस्व ग्रामों के मामलों का निराकरण किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भील-भिलाला-पटेलिया समुदाय के लोगों के जाति प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया सरल होगी। आगामी तीन माह में ऐसी व्यवस्था बनाई जायेगी कि स्थानीय स्तर पर जहां वे निवासरत है, वही से ही उनके जाति प्रमाण पत्र जारी हो सकें, इसके लिए कानूनी बाधा को दूर करने के लिए उपाय किये जायेगे। उन्होंने कहा कि सरकार वो है, जो जनता के लिए काम करें, गरीबो का हक और अधिकार सबसे पहले है। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम सेसईपुरा में अस्पताल बनाने की घोषणा भी की गई।केंद्रीय वन, पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश इको टूरिज्म का केंद्र बिंदु है। जंगलों, अभ्यारण, टाइगर रिजर्व क्षेत्र अन्य जगहों की तुलना में सबसे ज्यादा क्षेत्र मध्यप्रदेश में पाए जाते हैं। वन्य क्षेत्र के जुड़ाव से एक सर्किट बनता है। कूनो को इको टूरिज्म का हब बनाया जाएगा और केंद्रीय इको टूरिज्म केंद्र की स्थापना भी की जाएगी। चीता पुनर्स्थापना केंद्र शुरू किया गया है और दुनिया में यह बड़ी सफलता का क्षेत्र भी है क्योंकि यहां पर चीता को पुनर्स्थापित करने में हमने सफलता पाई है। वर्तमान में यहां पर 21 चीता हैं और यह एक बड़ी संभावनाओं का क्षेत्र है। चीता पुनर्स्थापना के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को संचालित करने के लिए यहां पर व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन से जुडे 40 से अधिक रोजगार एवं धंधो को विकसित करने की दिशा में कार्य किया जायेगा, जिससे रोजगार के अवसर उपलब्ध होगे। उन्होंने कहा कि चीता मित्र नही यह चीतों के परम मित्र है, यहां के लोग भी बधाई के पात्र है, जो इस प्रोजेक्ट को अपना सहयोग प्रदान कर रहें है। चीता प्रोजेक्ट के माध्यम से कूनों दुनिया भर में आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बनेगा।मध्यप्रदेश के वन मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने चीता मित्रों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया चीता प्रोजेक्ट पर्यटन के क्षेत्र में आकर्षण का केन्द्र बनेगा, देश में चीतों की पुर्नस्थापना का यह इकलौता केन्द्र है, इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढेगें।कार्यक्रम के प्रारंभ में स्थानीय विधायक श्री रामनिवास रावत द्वारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का स्वागत करते हुए कहा कि हम सभी का उद्देश्य जनता की सेवा करना है। उन्होंने अपेक्षा की कि चीता प्रोजेक्ट से इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढेगे।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केन्द्रीय वन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव, वन मंत्री मप्र शासन श्री नागर सिंह चौहान द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके उपरांत वन विभाग के अधिकारियों द्वारा औषधिय पौधा तुलसी भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये, इसके अलावा स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा अतिथियों को श्योपुर की काष्ठ कला लकडी की बैलगाडी प्रदान की गई तथा शुची-सरवा तथा बीजे के गिलास एवं आजीविका उत्पाद की हेम्पर भी भेंट किये गये। कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकारो द्वारा आदिवासी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमो की प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम का संचालन श्री गिर्राज पालीवाल ने किया।350 चीता मित्रों को प्रदाय की साइकिलमुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा कार्यक्रम के दौरान 350 चीता मित्रों को साईकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर सांकेतिक रूप से चीता मित्र श्री रामलाल आदिवासी अगरा, श्री बाईसराम आदिवासी अगरा, श्री चेतन भारद्वाज कराहल को साइकिल की चाबी भेंट की गई। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र भी दिये गये। इसके साथ ही एनआरएलएम अंतर्गत संचालित 405 स्वसहायता समूहों को 10 करोड 11 लाख रूपयें की सीसीएल राशि का चैक भी प्रदान किया गया।कूनो पुल का लोकार्पण, पेट्रोल पम्प का शिलान्यास71.89 करोड के कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास सपंन्नमुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सेंसईपुरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 71.89 करोड के विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। जिसमें 50 करोड 23 लाख रूपये के विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण तथा 21 करोड 66 लाख के विकास एवं निर्माण कार्यो का शिलान्यास एवं भूमिपूजन शामिल है।इस अवसर पर कूनों नदी पर 37.62 करोड की लागत से निर्मित पुल, लोक स्वास्थ्य विभाग जल जीवन मिशन अंतर्गत 8 ग्रामो में 7.16 करोड की नलजल योजनाओं, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अंतर्गत 2.17 करोड लागत के तीन सडक निर्माण कार्यो, नगर परिषद बडौदा के वार्ड क्र. 12, 13 एवं 14 में 1.44 करोड लागत के सीसी रोड एवं नाला निर्माण कार्यो का लोकार्पण संपन्न हुआ। इसके साथ ही आगनबाडी भवन लाडपुरा लागत 28 लाख, ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट कराहल एवं विजयपुर लागत 50-50 लाख, आगनबाडी भवन बर्धा बंजारा लागत 28 लाख, आगनबाडी भवन बावडीचापा लागत 28 लाख के कार्यो का लोकार्पण भी हुआ।मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा 21.66 करोड के विकास एवं निर्माण कार्यो का शिलान्यास भी किया गया। इसके अंतर्गत विजयपुर में हॉस्पीटल से लेकर डाबीपुरा तक डिवाइडर निर्माण कार्य लागत 80 लाख, बर्धा बुजुर्ग स्टेशन से मेडिकल कॉलेज तक सडक निर्माण कार्य लागत 19.87 करोड तथा पॉलीटेक्निक कॉलेज से रूसा मॉडल कॉलेज श्योपुर तक सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 99 लाख रूपये शामिल है। इसके साथ ही सेंसईपुरा में आईओसीएल द्वारा लगाये जाने वाले पेट्रोल पम्प का शिलान्यास भी संपन्न हुआ।इस अवसर पर यहां रहे उपस्थितकार्यक्रम में राज्य स्तरीय सहरिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (कैबीनेट मंत्री दर्जा) श्री तुरसनपाल बरैया, विधायक विजयपुर श्री रामनिवास रावत, श्योपुर विधायक श्री बाबू जण्डेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, पूर्व विधायक श्री सीताराम आदिवासी, श्री दुर्गालाल विजय, श्री बृजराज सिंह चौहान, श्री बाबूलाल मेवरा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह जाट, नगर पालिका अध्यक्ष श्योपुर श्री मती रेणु सुजीत गर्ग, नगर परिषद अध्यक्ष विजयपुर श्री कमलेश कुशवाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नीरज जाट, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री महावीर सिंह सिसोदिया, श्री अशोक गर्ग, श्री देवकीनन्दन पालीवाल, भाजपा जिला महा मंत्री श्री अरविंद सिंह जादौन, श्री शशांक भूषण, श्री गिरधारी बैरवा, कराहल मंडल अध्यक्ष श्री मेहरवान सिंह यादव, जनपद उपाध्यक्ष कराहल श्रीमती अंजू जादौन, नगर मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश दुबोलिया, श्री बाबू सिंह यादव, श्रीमती सरोज तोमर, श्री राजू सुमन, श्री पूरण आर्य, श्री परीक्षित धाकड, श्री युवराज यादव, श्री भारत गुर्जर, श्री नरेश कुशवाह, श्री सत्यनारायण यादव, श्री मनीष नागौरी, श्री जगदीश नागर आदि उपस्थित थे।इसके साथ ही कमिश्नर श्री दीपक सिंह, आईजी श्री सुशांत सक्सैना, कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया, डीएफओ कूनो श्री आर थिरूकुराल, डीएफओ सामान्य श्री सीएस चौहान, सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एडिशनल एसपी श्री सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम श्री उदयवीर सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।