April 30, 2025

झांसी। राजस्थान के कोटा में आईआईटी की काेचिंग करने जाने वाले विद्यार्थियों को अब दो-दो ट्रेनें नहीं बदलनी होगी। विद्यार्थियों को ग्वालियर से ही कोटा के लिए सीधी ट्रेन मिलेगी। रेलवे ने ग्वालियर से श्योपुरकलां तक तैयार हो रहे रेलमार्ग का कोटा तक विस्तार कर दिया है। 284 किमी लंबा ट्रैक बिछाने के लिए रेल बजट में 500 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसका काम मार्च 2025 तक पूरा करने का रेलवे अफसरों ने दावा किया है।
झांसी तथा बुंदेलखंड अंचल से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने के लिए कोटा जाते हैं। अभी तक झांसी से कोटा जाने के लिए बीना मालखेड़ी और आगरा फोर्ट से ट्रेन बदलनी पड़ती है। बीना मालखेड़ी होकर कोटा पहुंचने में 10 घंटे और आगरा होकर कोटा तक पहुंचने में लगभग 15 घंटे लग जाते हैं रेलवे सूत्रों के अनुसार इस रेलवे ट्रैक का काम तेज गति से निर्माण कार्य जारी है तथा मार्च 2025 तक ग्वालियर कोटा वाया शिवपुरी रेल मार्ग शुरू हो जाएगा.
उल्लेखनीय है कि इस रेल मार्ग को महाराज कैलाशवासी माधवराव सिंधिया जी ने बनाने के लिए अपने कार्यकाल में रूपरेखा तैयार की थी, नागरिकों की बेहद मांग पर केंद्रीय नागरिक उडयन इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के विशेष प्रयासों से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसने रेल खंड की मंजुरी हुई थी .
सुमावली के वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र जैन के मुताबिक ग्वालियर कोटा वाया शिवपुरी रेल मार्ग बन जाने से इस अंचल का पिछड़ा पन दूर होने के साथ विकास के नए मार्ग खुल जाने से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *