सिटी टुडे। ग्वालियर में न्यू कलेक्ट्रेट के पीछे गुलमोहर सिटी रोड का नवनिर्माण के नाम पर मजाक किया जा रहा है क्योंकि जिस प्रकार स्मार्ट सिटी प्रबंधन के आदेशानुसार न्यू सिटी सेंटर में बन रही इस स्मार्ट रोड के निर्माण को बाधित कर बिल्डरों और अतिक्रमणकारियों को सड़क पर कब्जा करने की छूट दे रखी है उससे स्पष्ट है कि गुलमोहर सिटी, ग्रीन पार्क व सनवेली के सामने अवैध दुकानों के अतिक्रमण को व कलेक्ट्रेट की ढलान से गुलमोहर सिटी तक इस पूरी सड़क अवैध रूप से बिल्डरों द्वारा घेरी गयी सड़क की जमीन को छुड़ाने की मंशा प्रशासन में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों की कतई नहीं है। जनहित के विरुद्ध जाकर निर्धारित निर्माण में कटौती की जाकर कथित विकास के नाम पर घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है।
खबर जारी हो चुकी है देखने वाली बात अब ये होगी कि स्मार्ट सिटी प्रबंधन सकते में आकर अवैध अतिक्रमणकारियों से जनहित में सड़क से कब्जा छुड़ाकर निर्धारित निर्माण को जनहित में बहाल कर शासन के पैसे का सदुपयोग करते हुए व लंबे समय तक आम जनमानस को सुविधा देने के लिए स्मार्ट सिटी क्या वाकई योजना के अनुसार स्मार्ट सड़क देगा अथवा लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को जनहित में स्मार्ट सिटी के भ्रस्टासुर प्रबंधन के विरुद्ध बिगुल छेड़ना होगा।
क्रमशः जारी