चुनाव प्रचार दौरे के दूसरे कल दिनांक 7 अप्रैल 2024 को युवराज महा आर्यमन सिंधिया ने अग्रवाल पैलेस अशोकनगर में युवा संवाद कार्यक्रम को संवोधित किया गया जिसमें युवाओं के अंदर जोश एवं जूनून की गहरी झलक दिखाई दी।
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन में युवराज महाआर्यमन सिंधिया ने संबोधित करते हुए फिर एक बार मोदी सरकार अबकी बार 400 पार का संकल्प दिलाया व सिंधिया परिवार द्वारा कराए विकास कार्यों को लेकर कहा कि सिंधिया परिवार द्वारा करवाए विकासकार्य बताने की आवयश्कता मुझे नही है आप सभी जानते है अतः प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नही है। साथ ही उन्होंने वादा किया कि आगे भी क्षेत्र के लिए विकास कार्य सिंधिया परिवार आपके पास स्वयं ही लाता रहेगा बस आपका विश्वास बनाकर रखिएगा।
युवाओं से की भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील
उन्होंने युवाओं से निवेदन करते हुए कहा, ‘ 50% मतदाता युवा ही हैं, जो 18 से 30 साल के बीच के हैं। उन्हें लेकर हमें मतदान केंद्र पर आना है और जो पहली बार वोट डालेंगे उन्हें वोट डालना भी सिखाएं साथ ही मतदान की जिम्मेदारी समझाएं, क्योंकि यह जिम्मेदारी हमें 5 साल में सिर्फ एक बार ही मिलती है।’ वहीं उन्होंने भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील युवाओं से की।
दौरे से पहले ले चुके है कार्यकर्ताओं संग वर्चुअल बैठक
युवराज महा आर्यमन सिंधिया द्वारा गुना शिवपुरी अशोकनगर जिले के दौरे से पूर्व लोकसभा क्षेत्र के सभी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष के साथ वर्चुअल बैठक भी ली गयी थी जिसमें चुनाव को लेक्ट महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई थी।
अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से MBA हैं महाआर्यमन
27 साल के युवराज महाआर्यमन सिंधिया की स्कूलिंग वविख्यात देहरादून स्थित दून स्कूल से पूर्ण हुई हैं तदोपरांत उच्च शिक्षा के लिए वे विदेश गए जहां उन्होंने अमेरिका के शिकागो की येल यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई पूर्ण कर पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की है। महाआर्यमन सिंधिया वर्तमान में ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन में उपाध्यक्ष एवं MITS ग्वालियर डीम्ड यूनिवर्सिटी के बोर्ड मेम्बर है। इसके साथ ही युवराज सिंधिया अक्सर युवाओं से जुड़े रहते हैं और सामाजिक राजनीतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ही नहीं बल्कि सीधा मेल मिलाप करते हुए जनमानस के सम्पर्क में रहते हैं। यही नहीं व्यवसाय के क्षेत्र में दो स्टार्टअप्स का संचालन भी कर रहे है।